NCC
दिनांक 5 जून 2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा के संरक्षण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में गो ग्रीन, ब्रेथ क्लीन थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
पर्यावरण के महत्व पर मुख्य वक्ता डॉ अंतिमा चौधरी ने व्याख्यान दिया। एनसीसी कैडिटो ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कैडेट अंशिका ने एक भावपूर्ण सुंदर कविता प्रस्तुत की -
तरु हीन हो रही धरा मेरी , ले सब इसका संज्ञान।
आपदा है गंभीर ये, कुछ कर तू नादान।।
मैं पेड़ हूं, मै हूं हवा। मैं श्रृष्टि का उपहार हूं, मैं स्वच्छ निर्मल नीर हूं, मैं ही जगत का आधार हूं।
~रुचि गुप्ता
बदले हम तस्वीर जहां की, सुंदर सा एक दृश्य बनाए।
संदेश ये हम सबतक पहुंचाए, आओ पर्यावरण बचाए।
राधिका और कोमल ने पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता और महत्व पर चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में मेजर प्रो. रजिया परवीन ने एनसीसी कैडेटों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में लगभग 40 कैडेट उपस्थित रहे।
Nari Shiksha Niketan PG College is proud to share that our NCC Cadet, Lt. (Dr.) Annu from the 2007 batch, has been appointed as Associate NCC Officer(ANO), in the 5 Delhi Girls Battalion .
Currently a lecturer in Physical Education at the School of Specialized Excellence, Directorate of Education, New Delhi, Annu's achievement reflects her dedication and the high-quality education she received at our institution.
Her achievement is a testament to the college's mission to empower women through education and leadership.
We extend our heartfelt congratulations to Annu on this prestigious accomplishment.
लखनऊ का अभिमान, 12 मई, 2024 अंक
Lucknow ka Abhiman 07-03-24
एन0सी0सी0 का सामाजिक सेवा अभियान आज दिनांक 05-03-2024 को प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा के संरक्षण में नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामाजिक सेवा अभियान के तहत रैली, पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से कैसरबाग क्षेत्र में नागरिको को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। एनसीसी कैडेट आरती यादव ने नागरिकों को हेलमेट लगाने की आवश्यकता के बारे में बताया एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रोफेसर रजिया परवीन के नेतृत्व में किया गया।
14वे मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 23/1/2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अगुवाई में वॉकथन में भाग लिया। वॉकथॉन रूमी गेट से प्रारंभ होकर चौक स्टेडियम में समाप्त हुई। प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन, करने के लिए कमिश्नर रोशन जैकब एडीएम प्रशासन शुभी सिंह एडीएम एफ आर राकेश सिंह डी एम सूर्य पाल गंगवार भी उपस्थित रहे। यह आयोजन 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के क्रम में हुआ। वॉकथन में मेजर रजिया परवीन और 25 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया।
On November 20, 2023, Colonel Deepak Kumar, Commanding Officer, conducted a thorough inspection at NSN PG College, Lucknow. He was warmly welcomed by the principal, Prof. Sapna Verma and Associate NCC Officer Prof. (Capt ) Razia Parveen. During the introductory session, ANO provided a brief and insightful history of the NCC in college, tracing its origins back to 2008.
Colonel Deepak Kumar took special note of the well-maintained NCC room, expressing his admiration for the efforts invested in the institution. His address to the NCC cadets was marked by motivational words, emphasizing the core values and importance of NCC in shaping responsible individuals.
In recognition of his visit, Mr. Neeraj Pathak, manager, and Prof. Sapna Verma, the principal, honored CO Col. Deepak Kumar with a meaningful memento. The inspection involved a comprehensive tour of various college facilities, including the ground, canteen, store, and NCC room, offering Colonel Deepak Kumar a firsthand look at the college's infrastructure.
As a gesture of goodwill, a copy of the college magazine, " Shabd " was presented to Colonel Deepak Kumar, showcasing the academic achievements and extracurricular activities of the institution. This thoughtful exchange served as a token of appreciation for the distinguished visitor.
Overall, the inspection played a pivotal role in fostering a positive connection between the NCC unit, college administration, and Colonel Deepak Kumar. The visit contributed to a sense of collaboration and mutual support, further solidifying the ties between the college and 19 UP Girls Battalion.
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 19 यू पी गर्ल्स बटालियन के तहत् राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ में भाग लिया। एकता दौड़ का आरंभ 67 यू पी बटालियन लखनऊ से हुआ। दौड़ का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हुआ। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 19वीं बटालियन एनसीसी के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय " लीडरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट फॉर वूमेन" था। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री नीरज कश्यप एवं प्रो० सुनीता कुमार, वर्किंग कमेटी मेंबर, एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन, यू०पी० डायरेक्टरेट, ने छात्राओं को नेतृत्व और कौशल विकास जैसे समसामयिक एवं महत्वपूर्ण विषय पर ,चर्चा की। श्री नीरज कश्यप ने कौशल विकास में स्किल, रीस्किल और अपस्किल पर अपने विचार साझा किए। प्रो० सुनीता कुमार ने बताया कि कौशल विकास के माध्यम से छात्राएं समाज और परिवार को नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं।
प्राचार्या प्रो० सपना वर्मा ने छात्राओं को बाधाओं को पार करके अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कैप्टन रजिया परवीन ने भारत सरकार की कौशलविकास संबंधी योजनाओं और उनसे लाभान्वित होने के तरीके बताएं। एनसीसी थर्ड ईयर की छात्रा क्षमा शुक्ला ने नेतृत्व के गुणों पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन कैप्टन रजिया परवीन के निर्देशन में किया गया। संगोष्ठी में प्रो० अजरा बानो, डॉ सरिता, डॉ नीतू मिश्रा, डॉ शीमा अब्बास एवं अन्य शिक्षिकाएं एवं लगभग 125 छात्राएं उपस्थित रहीं।
लखनऊ ग्रुप इंटर ग्रुप थल सेना शिविर प्रतियोगिता के लिए रवाना
लखनऊ ग्रुप से चयनित 27 बालिका कैडेट आज दिनांक 3 अगस्त , 2023 को शाहजहांपुर के लिए रवाना हुए । टीम लीडर कैप्टन प्रोफेसर रजिया परवीन ने बताया कि कैडेट्स इंटरग्रुप थल सेना शिविर प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। कैडेट्स मुख्य रूप से फायरिंग ,बाधा , स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, मानचित्र अध्ययन एवं दूरी का अनुमान फील्ड सिग्नल जैसे प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता के लिए पिछले तीन महीने से लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम पुनेठा के निर्देशानुसार 19 UP गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दीपक कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे,जिसमें लखनऊ के 19 बटालियन, 20 बटालियन ,63 बटालियन ,64 बटालियन के अतिरिक्त रायबरेली की 66 बटालियन ,सीतापुर की 22 बटालियन ,लखीमपुर की 26 बटालियन के कैडेट्स ने भाग लिया था।19 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा ने बताया कि टीम को तैयार करने में सूबेदार मेजर ताजबरसिंह, नायब सूबेदार जी बी चाको ,सीनियर जीसीआई विनीता श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा ।
CATC camp 213 date 17 july _26 july 2023 At 2MTR AMC Lko, cadet Ribha Shukla received Two medals for company senior and camp senior. Noor Nikhat received First Prize in Map Reading.
दिनांक 7-8 जुलाई 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 19 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैप्टन डॉ0 रज़िया परवीन के निर्देशन में एन सी सी कैडेट्स द्वारा नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं इस्माइल गंज वार्ड के हरिहर नगर क्षेत्र के छठ पार्क में राष्ट्रीय कैडेट कोर की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया । 7 जुलाई 2023 को इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य नारी शिक्षा निकेतन प्रोफेसर सपना वर्मा रही। उन्होंने कैडेट्स को पर्यावरण का महत्व बताते हुए वृक्षारोपण पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। 8जुलाई को मुख्य अतिथि प्रो0 शोभा त्रिपाठी ,ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर व अध्यक्ष विकास दृष्टि रहीं। उन्होंने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस प्रकार पृथ्वी का वायुमंडल अनियंत्रित हो रहा है उसमें आज के युग की यह मांग है की वृक्षों को लगाया जाए और उनका संरक्षण किया जाए ।
12 Cadets from NSN PG College attended one day 'Capacity Building and Personality Development Program' on 9th June 2023 sponsored by National Commission for Women(NCW), New Delhi and BBAU, Lucknow in collaboration with 20UP Girls BN NCC, 67UP BN NCC, sports section and DIT.
The inauguration of the programme was done by the Chief Guest, Smt. Vijay Laxmi Gautam, Hon'ble Minister of State, Ministry of Rural Development and Overall Village Development (UP Govt.)
They attended lectures by eminent speakers - Col. Vinod Joshi sir, CO, 20 UP Girls BN NCC, Mr. Shishir, Director, Centurion Defence Academy and Shri Arvind Chaturvedi, IPS Officer.
Cadets also got an opportunity to interact with Col. Vinod Joshi sir, CO, 20 UP Girls BN NCC.
आज दिनांक 03 जून 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी की छात्राओं के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेटो ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और कैडेटों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टेन (डा.) रज़िया
परवीन के निर्देशन में किया गया।
आज दिनांक 06 मई 2023 को नारी शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन0सी0सी0 कैडेट्स ने रेजीडेन्सी एवं शहीद स्मारक का भ्रमण किया और नुक्कड़ नाटकी की प्रस्तुति की। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, एवं रानी पद्मावती का चित्रण किया एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन, डॉ0 रज़िया परवीन के निर्देशन में हुआ। नुक्कड़ नाटक मे अंशिका दीक्षित, सोनम यादव, अंशिका गौतम, काजल यादव,महिमा रावत, काजल वर्मा, ज्योति शर्मा और रिंकी रावत ने भाग लिया।
आज दिनांक 06 मई 2023 को नारी शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन0सी0सी0 कैडेट्स ने रेजीडेन्सी एवं शहीद स्मारक का भ्रमण किया और नुक्कड़ नाटकी की प्रस्तुति की। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, एवं रानी पद्मावती का चित्रण किया एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन, डॉ0 रज़िया परवीन के निर्देशन में हुआ। नुक्कड़ नाटक मे अंशिका दीक्षित, सोनम यादव, अंशिका गौतम, काजल यादव,महिमा रावत, काजल वर्मा, ज्योति शर्मा और रिंकी रावत ने भाग लिया।
दिनांक 04.02.2023 को नारी शिक्षा निकेतन पी0जी0 कालेज, लखनऊ में जी-20 के परिप्रेक्ष्य में सड़क सुरक्षा माह (05 जनवरी - 04 फरवरी, 2023 तक) का प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा के संरक्षण में समापन किया गया। इस पूरे माह अलग-अलग गतिविधियों का संचालन करवाया गया , जैसे जागरूकता रैली , नुक्कड नाटक, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आदि । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डी0सी0पी0 ( वेस्ट ) डाॅ0 एस0 चिनप्पा एवं सब इंस्पेक्टर श्री सुधाकर पाण्डेय उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा ने सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने एवं सीट बेल्ट लगाने पर प्रकाश डाला और ऐसा न करने पर दण्ड का प्रावधान है, ऐसा बताया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी0सी0पी0 डाॅ0 एस0 चिनप्पा जी ने सड़क सुरक्षा अभियान क्यों चलाया जाता है, के बारे में जागरूक किया । उन्होंने बताया कि अनुशासन हमारे जीवन में किस प्रकार महत्वपूर्ण है। लापरवाही तथा जल्दबाजी में हमारी भावी पीढ़ी मृत्यु के संकट में चली जाती है । अतएव हमें ट्रैफिक - नियमों का पालन तथा कानून का अनुसरण करना चाहिये। अंत में प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि डी0सी0पी0( वेस्ट )डाॅ0 एस0 चिनप्पा एवं सब-इंस्पेक्टर श्री सुधाकर पांडे को स्मृति चिन्ह दिया गया। पूरे माह में होने वाली गतिविधियों में विजेता छात्राओं को डाॅ एस. चिनप्पा द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये । छात्राओ के नाम इस प्रकार है-
निबंध प्रतियोगिता
1. प्रथम पुरस्कार-ऐमन, बी0एससी0, प्रथम सेमेस्टर
2. द्वितीय पुरस्कार- राफिया बानों, बी0एससी0, प्रथम सेमेस्टर
3. तृतीय पुरस्कार- मुसकान साहा, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर
पोस्टर प्रतियोगिता-
1. प्रथम पुरस्कार- सृष्टि गुप्ता, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर
2. द्वितीय पुरस्कार- रोषनी खातून, बी0ए0, पंचम सेमेस्टर
3. तृतीय पुरस्कार- काषिष जैसवाल, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर
स्लोगन प्रतियोगिता-
1. प्रथम पुरस्कार- सृष्टि गुप्ता, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर
2. द्वितीय पुरस्कार- कृतिका जोषी, बी0ए0, तृतीय सेमेस्टर
3. तृतीय पुरस्कार- षिवानी वर्मा, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर
कार्यक्रम का समापन रोड सेफ्टी क्लब , एन0एस0एस0 एवं एन0सी0सी0 के सभी सदस्यों डाॅ0 रज़िया परवीन, डाॅ0 अंतिमा चौधरी, डाॅ0 नीरजा शुक्ला, सुश्री आकांक्षा वर्मा, श्रीमती रिचा चाँद के कुशल निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिचा चाँद ने किया । इस अवसर पर डाॅ0 वंदना उप्रेती, डाॅ0 सुमन मिश्रा, डाॅ0 सीमा सिंह, डाॅ0 सुनीता, डाॅ0 इंदु कन्नौजिया, डाॅ0 दिव्या पाल, डाॅ0 सरिता श्रीवास्तव तथा 45 छात्रायें उपस्थित रहीं।
Sadak Suraksha Abhiyan 2022 attended by Capt. Dr Razia Parveen at Netaji Subhash Chandra Bose Govt. PG College, Lucknow on 29th May , 2022
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 20/4/2022 नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाली। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सपना वर्मा के द्वारा हुआ। रैली महाविद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर कैसरबाग बस स्टैंड बारादरी तक की गई एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया।। लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के विषय में जानकारी दी और नियमों के पालन ना करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के विषय में बताया ।
दिनांक 21/4/2022 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर प्रदर्शनी द्वारा लोगों को जागरूक किया । लोगों को हेलमेट पहनने की आवश्यकता एवं ना पहनने से होने वाली दुर्घटना के विषय में बताया । कार्यक्रम का संचालन कैप्टन डॉक्टर रजिया परवीन के निर्देशन में किया गया ।लगभग 50 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
International Yoga Day