College Activities Gallery

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग द्वारा , प्राचार्या प्रोफेसर अज़रा बानो के नेतृत्व एवं प्रबंधक श्री नीरज पाठक के निर्देशन में , विश्व धरोहर सप्ताह (१९-२५ नवम्बर, २०२४ ) का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ किया जा रहा है ।आज द्वितीय दिवस २० नवम्बर को छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में २७ छात्राओं ने सहभागिता की।बीए प्रथम सेमेस्टर , तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर की छात्राओं ने विश्व विरासत स्थल की सूची में सम्मिलित भारत के स्थलों , उनकी उपयोगिता , महत्त्व एवं संस्कृति के विविध आयामों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। प्राची ( बीए सेमेस्टर ५) एवं स्वप्निल विश्वकर्मा ( बीए सेमेस्टर ३ ) के शोध पत्र उत्कृष्ट रहे । साथ ही सुलेखा शुक्ला ( बीए सेमेस्टर ५ ) एवं अंशवी सिंह ( बीए सेसेस्टर ५ ) के प्रयास सराहनीय रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर वंदना संत , प्रोफ़ेसर आयशा फ़ातमी एवं डॉक्टर सुनीता के कुशल निर्देशन में किया गया ।कार्यक्रम के अंत में शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों से प्रश्न भी पूछे गये।

दिनांक 14/11/2024 को नारी शिक्षा निकेतन पी.जी. कॉलेज, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत (महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान हेतु कार्ययोजना के अंतर्गत ) महिला कानून व अधिकार विषय पर मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 145 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ! मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी, अपर निदेशक अभियोजन, लखनऊ परिक्षेत्र , कार्यक्रम संयोजक, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक ,अभियोजन, श्री इल्तमास अहमद, व सुश्री मोनिका श्रीवास्तव, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, श्री हरि मोहन शर्मा ,सहायक अभियोजन अधिकारी, द्वारा छात्राओं को विभिन्न कानूनो, अधिकारों, महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी व मार्गदर्शन दिया गया ! महाविद्यालय के प्रबंधक श्री नीरज पाठक जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को विभिन्न जानकारीयो के लिए सजग रहने को कहा । प्राचार्या प्रो.अजरा बानो जी ने कार्यक्रम में भाग ले रही छात्राओं को कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी। मिशन शक्ति की नोडल प्रोफेसर सुनीता कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया !संयोजन मंडल में प्रोफेसर नीता ,डॉक्टर अंतिमा, मिस आकांक्षा आदि ने आयोजन में सहयोग दिया ।

दिनांक 14.11.2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय संस्थापिका समारोह के दूसरे दिन "Creative Corner: DIY-Do it Yourself" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं में स्टार्टअप एवं उद्यमिता के प्रति जागरूक करना था ! इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्या प्रोफेसर अजरा बानो जी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के मैनेजर श्री नीरज पाठक जी ने भी इस प्रतियोगिता की सराहना की । महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता ने शिक्षिकाओं एवं अन्य सभी का ध्यान आकर्षित किया। सभी शिक्षिकाएं विभिन्न स्टॉल्स पर आईं और प्रतिभागी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया साथ ही साथ उनके निर्मित सामग्रियों को खरीदा एवं मेहंदी टैटू लगवा कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। प्रतियोगिता टीम की कोऑर्डिनेटर प्रो. सुनीता सिंह, मिस कीर्ति शर्मा रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फ़हमीना सयीद, द्वितीय स्थान पर मनीषा रावत , तृतीय स्थान पर सादिया नुजहत रहीं , वर्षा उपाध्याय, मानसी यादव, बुषरा खान को सांत्वना पुरस्कार मिला।

On the occasion of Founder's Week celebrations ( Torch bearer) the Sports Committee of NSN PG College, under the guidance of Principal Prof. Azra Bano and patronage of Mr. Neeraj Pathak, organized an Indigenous Sports Competition on 14 November 2024. The event commenced with a March Past, led by Ms. Uma Lodhi and Ms. Ritu Maurya, followed by an energetic exercise display that enthralled the audience.
The competition began with the Three Legged Race, with the following students receiving prizes:
1st - Shikha and Vidhi (B.A. Sem I)
2nd - Arti Yadav and Aayushi B.A. Sem V)
3 rd - Radhika and Babita B.A. Sem III)

The winners of the Dog and the Bone competition were:
Uma Lodhi , Shikha Yadav, Radhika Tiwari , Roshni , Prachi Awasthi , Komal Gautam , Prachi Prajapati
The sack race saw the following winners-
1st -Babita (B.A. Sem III)
2 nd - Sujita (B.A. Sem III)
3 rd - Komal (B.A. Sem III)
The Tug of War saw the following winners:
Arti Yadav ( captain) , Uma Lodhi , Laxmi Rawat, Ritu Maurya, Aayushi ,Fahmeena, Ayesha , Roshni , Varsha Sharma , Prachi Prajapati , Yoshita Verma , Isha , Ghazala , Mamta Bharti
Additionally, events were organized for teachers, including Marble Race, Musical Chair, and Tug of War. The winners were:
Marble Race: 1st Prize -Mrs Kirti Sharma 2nd Prize - Prof Vandana Sant 3rd Prize - Ms Shipra
Musical Chair: 1st - Prof Vandana Upreti 2nd - Prof Ruchi Saxena 3rd - Prof Vandana Sant
The second match of the Tug of War competition took place between teachers and students. In a closely contested match, the teachers emerged victorious against the students. winners are Prof Vandana Upreti, Prof Ruchi Saxena, Prof Seema Singh ,Prof Razia Parveen , Prof Vandana Sant , Prof Aisha Fatmi , Prof Satya Mishra ,Prof Mamta Dogra , Dr Neha Singh , Dr Shipra , Mrs Akanksha Verma , Mrs Kirti Sharma , Dr Anurakti Chaturvedi , Mrs Jyoti Singh
The event witnessed enthusiastic participation from 72 students and all teachers. Special appreciation goes to the Sports Committee members, including Prof. Mamta Dogra (Coordinator), Prof. Vandana Sant, Prof. Aisha Fatmi and Prof. Satya Mishra, for their active involvement.

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्थापिका सप्ताह समारोह के अवसर पर दिनांक 13/11/2024 को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी थीम परंपरागत रंगोली है। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर सुनीता सिंह, डॉ दिव्या पाल, डॉ नीरजा शुक्ला , मिस कीर्ति शर्मा और डॉ ज्योति सिंह द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता ली। निर्णायक मंडल मुख्य अतिथि प्रोफेसर जेबा महमूद,अल्पना मेहरोत्रा एवं प्रीति सिंह द्वारा प्रथम स्थान रितु सिंह, द्वितीय स्थान तृषा दीक्षित, एवं तृतीय स्थान वंशिका द्विवेदी को दिया गया।

दिनांक 13 11. 2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय संस्थापिका समारोह का शुभारंभ हुआ , जिसमें प्रथम दिन "Nutritious Food and Skill Development" प्रतियोगिता कराई गई जिसका उद्देश्य छात्राओं में पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक करना था ! इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया प्रत्येक टीम में दो छात्राएं थी जिन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया ! महाविद्यालय में यह प्रतियोगिता अत्यधिक पसंद की गई ! प्राचार्या प्रोफेसर अजरा बानो जी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम में महाविद्यालय के मैनेजर श्री नीरज पाठक जी व मुख्य अतिथि प्रोफेसर जेबा मेहमूद जी ने भी इस प्रतियोगिता की सराहना की ! लगभग 150 छात्राएं व शिक्षिकाएं विभिन्न स्टॉल्स पर आई ! प्रतिभागी छात्राओं ने भोजन बनाने के साथ-साथ एडवरटाइजिंग व मार्केटिंग स्किल का प्रदर्शन किया ! प्रतियोगिता टीम की कोऑर्डिनेटर प्रो. सुनीता कुमार, मिस रिचा, डॉ सबाहत, डॉ नीतू मिश्रा रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका द्विवेदी, योशिता वर्मा की टीम का रहा, भूमिका सिंह व सृष्टि शुक्ला द्वितीय स्थान पर रहे, शिवानी यादव, निशा मौर्या तृतीय स्थान पर रहे, लक्ष्मी कश्यप, मनीषा मौर्य, पलक सिंह व तृषा दीक्षित को सांत्वना पुरस्कार मिला!

दिनांक 11/11/2024 को समाजशास्त्र विभाग , नारी शिक्षा निकेतन पी जी कॉलेज, लखनऊ ने अपनी विभागीय परंपरा का निर्वहन करते हुए छात्र- संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस संगोष्ठी में बी ए प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की । छात्राओं ने सतत विकास, पंचायती राज व्यवस्था ,विविध समाजशास्त्रीय चिंतकों , संस्कृति जैसे विषयों पर अपने - अपने प्रस्तुतीकरण दिए । समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापिकाओं प्रोo सुनीता कुमार , प्रो o सत्या मिश्रा तथा प्रोo अपर्णा सेंगर ने छात्राओं को समाजशास्त्र के विभिन्न विषयों पर अपना उदबोधन दिया ।

The Institution Innovation Council, Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow organized a field visit for the students to the CSIR- Indian Institute of Toxicological Research, Lucknow on the Open Day under the Golden Jubilee Program on 5th November 2024. The program began with the Inaugural ceremony in which the Director of CSIR-IITR and CSIR-NBRI declared open the India International Science Festival 2024, to be held in Guwahati, Assam from 30th November to 3rd December 2024. The brochure was launched with the motto of Technological Innovation in India. The keynote speaker of the session was Dr. Prabodh Halde a scientist turned entrepreneur from Mumbai, who had an interactive session with the students citing his personal experiences during research leading to patents in food technology. He talked about SPARK vision, VUCA, student-mentor relationship, research and commerce. Prof. Ruchi Saxena gave an insight to the students on choosing the field of their passion with innovation for Start-ups. More than 65 students of our institution interacted face to face with the scientists of IITR and NBRI in the exhibition. The students also visited the laboratories to keep abreast with technological advances in basic science. Prof Vibha Agnihotri, Prof. Seema Singh, Dr. Neerja Shukla, Ms. Jyoti Singh, Ms. Shipra, and Ms. Kanchan graced the occasion. President IIC NSNPG College Prof Ruchi Saxena, the Convenor IIC NSNPG College Dr. Siddhi Jaiswal, and the program Coordinator Dr. Neha Singh under the Principal Prof. Azra Bano ably conducted the program.

दिनांक 05/11/2024 को नारी शिक्षा निकेतन पी.जी. कॉलेज, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत (महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान हेतु कार्ययोजना के अंतर्गत) एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 66 छात्राओं ने आइटीआरसी संस्थान के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मिशन शक्ति के तहत भाग लिया ।वहां उन्होंने और ऑर्गेनिक उत्पादनों के संबंध में महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जो की उनके रोजगार और स्वावलंबन के लिए आवश्यक है। जिसमे प्रो सुमन मिश्रा, प्रो सुनीता कुमार , प्रो सीमा, प्रो विभा अग्निहोत्री, प्रो नीता ,डॉ अंतिमा,मिस कंचन, मिस ज्योति, डा. आकांक्षा आदि उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो.अजरा बानो जी ने कार्यक्रम में भाग ले रही छात्राओं को कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी।

दिनांक 05/11/2024 को नारी शिक्षा निकेतन पी.जी. कॉलेज, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत (महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान हेतु कार्ययोजना के अंतर्गत) एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रो सुनीता कुमार , कोऑर्डिनेटर मिशन शक्ति नारी कॉलेज द्वारा Digital fasting & cyber crime जैसे समसामयिक विषय पर छात्रों के साथ संवाद किया । प्रोफेसर नीता द्वारा विषय से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया । प्राचार्या प्रो.अजरा बानो जी ने कार्यक्रम में भाग ले रही छात्राओं को मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग न करने के लिए डिजिटल फास्टिंग से संबंधित एक शपथ दिलवाई । उक्त कार्यक्रम में लगभग __09 शिक्षिकाएं एवं 78 से अधिक छात्राएं सम्मलित हुयीं। समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रबंधक श्री नीरज पाठक जी के नेतृत्त्व में महाविद्यालय की प्राचार्या *प्रो० अज़रा बानो * के कुशल मार्गदर्शन में मिशन शक्ति टीम के परस्पर सहयोग से छात्राओं ने जागरूकता कार्यक्रम मे भाग लिया ।

आज दिनांक 25/10/2024 को नारी शिक्षा निकेतन पी.जी. कॉलेज, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत (महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान हेतु कार्ययोजना के अंतर्गत) एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेसर सुनीता सिंह, शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा सोशल सिक्योरिटी, गवर्नमेंट एफर्ट्स एंड वूमेन विषय* पर व्याख्यान दिया गया ! इसमें मुख्य वक्ता द्वारा छात्रों को सरकार की विभिन्न कार्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया !उन्हें विभिन्न आकस्मिक नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई l छात्राओं ने भी अपने अनुभव सांझा किया l डॉ अंतिमां द्वारा स्वयं की सुरक्षा में मोबाइल फोन के प्रयोग के बारे में बताया गया l जिससे सभा में उपस्थित सभी छात्राएं लाभान्वित हुयीं। उक्त कार्यक्रम में लगभग _06 शिक्षिकाएं एवं --94--से अधिक छात्राएं सम्मलित हुयीं। समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रबंधक श्री नीरज पाठक जी के नेतृत्त्व में महाविद्यालय की प्राचार्या *प्रो० अज़रा बानो * के कुशल मार्गदर्शन में मिशन शक्ति टीम के परस्पर सहयोग से छात्राओं ने जागरूकता कार्यक्रम मे भाग लिया *, कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर प्रो सुनीता कुमार, प्रो नीता व मिस कंचन यादव ने अपने विचार व्यक्त किया l

On 19.10.2024 , Prof Sunita Kumar, was invited by Navyug Kanya Mahavidyalaya as a Resource Person in One day Workshop and delivered a lecture on How to do Term Paper and Internship.

Inauguration of Co-curricular Course. Paper no. CC2 Women Freedom Fighters of India (1857-1947). Today on 14 October 2024, Inaugration program of Co-curricular Course was organised by Prof Neeta, Department of History and Dr Siddhi Jaiswal, Department of Chemistry under the guidance of Principal Prof Azra Bano and Manager Mr Neeraj Pathak. The program was hosted by Ms Sarika Chauhan student of B.A. Semester 5. The dignitaries was welcomed by giving momento to Chief Guest Prof Meenu Mishra, Department of History, Mahila PG College, Lucknow and Principal Prof Azra Bano. Afterwards our Principal gave a briefing about the co-curricular course. A special lecture was given by Prof Meenu Mishra mam on Women Freedom Fighters and enlightened students by their thoughts. A vote of thanks was given by Dr Siddhi Jaiswal and ended the program by the National Anthem. A total of 25 students were present in the program.

On occasion of World Wildlife week 2024, Department of Zoology, Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow is celebrating this week by organising different programmes. On the last day of the week i.e. 7th October, 2024, the Department of Zoology, organised a "Movie Screening" programme to celebrate World Wildlife Week. Under this, four short films were shown to students. The topics related to evolution, speciation, migration of birds and flight mechanism of insects were covered. Before each movie, a short narration of the movie was given by Ms. Jyoti Singh to make it easy to understand. Prof. Seema Singh, Ms. Akanksha Verma and 40 students of B.Sc. were present during the programme. Students enjoyed the programme with full enthusiasm.

The first week of October is celebrated as “Wildlife Week” throughout the world, marking the importance for conservation of wildlife. On occasion of International wildlife week 2024, Department of Zoology, Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow is celebrating this week by organising different programmes and interactive competitions to learn about the biodiversity around us. The Theme for this year is "Connecting People and Planet: Exploring Digital Innovation in Wildlife Conservation". On 1st October, 2024, Department of Zoology, organised the 'Slogan Writing competition' to celebrate World Wildlife Week. 30 students participated in this competition. "Every animal deserves a life of dignity, wild and free, where animal should be" by Tanishka Dayal of B.Sc. Semester I and "A world without wildlife is a world without beauty. Don't kill the beauty of Earth" by Divya Pathak of B.Sc. Semester I were chosen as the best slogans. Prof. Seema Singh, Jyoti Singh and Akanksha Verma encouraged students to protect wildlife in their area.

आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में प्राचार्या प्रो. अजरा बानो जी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 मिशन और सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत परिसर में सेवा अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में आज 'आत्मनिर्भर भारत' पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ अंतिमा चौधरी ने सभी बच्चों को सरकारी योजनाओं और अभियान के बारे में जानकारी दी। भाषण में 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । त्रिशा दिक्षित B Sc , अल्का M.A , दिव्यांशी सिंह B.A. को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा अधिकारी डॉ. अंतिमा चौधरी एवं श्रीमती आकांक्षा वर्मा के निर्देशन में किया गया। अभियान में 100 से अधिक स्वयंसेवी छात्रा उपस्थित रहीं।

The Department of Ancient Indian History and Archaeology of Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow organized a student seminar and poster competition on the occasion of World Tourism Day( 27 September 2024) .This year theme of the world tourism day is “ Tourism and Peace “.The program commenced with the blessings of senior most teacher Professor Vandana Upreti. All three department faculty members, Professor Vandana Sant, Professor Aisha Fatmi, and Dr. Sunita, chaired the session. Anshvi Singh , a student of BA semester 5 , conducted the program..Approximately 35 students participated in the seminar with immense zeal and enthusiasm.
The results are as follows:
Student seminar-
First prize - Prachi(BA Sem5)
Second prize-Sulekha Shukla (BA Sem 5)
Third prize -Janhavi (BA Sem 1)

Poster competition
First prize -Prachi (BA Sem 5)
Second prize-Sulekha (BA Sem 5)
Third prize-Kashish Sonker BA Sem 5 & Rushi Bano (BA Sem 5)

आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में प्राचार्या प्रो. अजरा बानो जी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 मिशन के अंतर्गत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है , इस क्रम में आज 'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस (NSS DAY) के उपलक्ष्य में सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा के लिए NSS शपथ लिया और NSS गीत गाया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा अधिकारी डॉ. अंतिमा चौधरी एवं श्रीमती आकांक्षा वर्मा के निर्देशन में किया गया। अभियान में 150 से अधिक स्वयंसेवी छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में प्राचार्या प्रो. अजरा बानो जी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 मिशन के अंतर्गत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है , इस क्रम में आज सभी छात्राओं द्वारा मानव- श्रृंखला बनाया गया और सफाई की गयी । छात्राओं ने तत्क्षण भाषण में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा अधिकारी डॉ. अंतिमा चौधरी एवं श्रीमती आकांक्षा वर्मा के निर्देशन में किया गया। अभियान में स्वयंसेवी छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Botany department Assistant Professor Ms Kanchan Yadav and Shipra too accompanied in plantation event.
Today the NSS co ordinators Dr. Antima Chaudhary and Akanksha Verma honoured Mr. Neeraj Pathak by planting a sapling in the college campus.

Here's a 78th Independence Day message to the students and the entire staff of Nari Shiksha Niketan PG college Lucknow.
"Happy 78th Independence Day to all Indians!
Today, we celebrated the bravery and sacrifices of our freedom fighters who fought for our nation's independence. We honor their legacy and continue to strive for a better future. Let's come together to build a stronger, more united, and prosperous India. Let's celebrate our diversity, promote inclusivity, and work towards a brighter tomorrow. Flag hosting was performed by honorable Mr. Neeraj Pathak our manger of Nari Sewa Samiti. Message of Director of Higher Education was read by Prof . Azra Bano. Jai Hind! #78th IndependenceDay #India Independence Day.

आज दिनांक 20 6.2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत योग शपथ लिया गया। प्रचार्या प्रो. सपना वर्मा ने सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्राओं को योग की शपथ दिलाई और योग से जुड़े लाभ के बारे में बताया । कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. अंतिमा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में प्रो.नीता, प्रो. अपर्णा सेंगर, डॉ सरिता श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी सहित 40 छात्राएं सम्मिलित हुई।

दिनांक 5 जून 2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा के संरक्षण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में गो ग्रीन, ब्रेथ क्लीन थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पर्यावरण के महत्व पर मुख्य वक्ता डॉ अंतिमा चौधरी ने व्याख्यान दिया।

आज दिनांक 10.05.24 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैसरबाग लखनऊ में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा के नेतृत्व में स्वीप नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुमन मिश्रा एवं सदस्यों प्रोफेसर वंदना उप्रेती , प्रोफेसर सुनीता सिंह, प्रोफेसर अजरा बानो, प्रोफेसर सुनीता कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयकों डॉ अंतिमा चौधरी, डॉ आकांक्षा वर्मा, एनसीसी ए. एन.ओ. मेजर रजिया परवीन, समस्त शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी निकाली गई। उल्लेखनीय है कि माननीय कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड संख्या 42 को गोद लिया गया है, जो लखनऊ मध्य विधान सभा क्षेत्र में आता है। इस वार्ड के अंतर्गत गौतम बुद्ध मार्ग, नया गांव, ख्यालीगंज, पुराना नजीराबाद रोड, मित्र बंधु रोड, कैसरबाग, राजा नवाब अली रोड, कचहरी रोड , चकबस्त रोड इत्यादि आते हैं। यहां दिनांक 20 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत मतदान प्रस्तावित है। सम्पूर्ण महाविद्यालय द्वारा चरण बद्ध तरीके से दिनांक 10 मई से 15 मई 2024 तक उक्त वार्ड में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दि. 10 मई 2024 को प्रातःकाल आठ बजे से प्रभात फेरी निकाल कर वार्ड में हर घर जाकर लोगों से संपर्क किया गया और उन्हें मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया। कैसरबाग बस अड्डे पर भी लोगों को उनके मतदान कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली में निर्वाचन सुपरवाइजर श्री प्रवीण कुमार, श्री रंजीत कुमार मौर्या बी एल ओ, श्री कृष्ण कुमार बी एल ओ, श्री अजय कुमार थारू बी एल ओ तथा अन्य गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए। रैली में मुख्य आकर्षण सबके द्वारा लगाए जा रहे प्रेरक नारे थे। जिसमें सबसे महावपूर्ण था सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।

लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय में आज दिनांक 12 मार्च 2024 को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसी एस एस आर के तत्वाधान एवं उनके सहयोग में एक दिवसीय प कार्यशाला का आयोजन प्रो. सुनीता कुमार (प्रोजेक्ट डायरेक्टर कार्यक्रम संयोजक एवं विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र) के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रो. सुनीता कुमार के द्वारा अल्पकालिक अनुभवजन्य व्यक्तिगत अनुसंधान परियोजना के निष्कर्ष को प्रसारित करना रहा जिसका शीर्षक "कौशल विकास कार्यक्रम और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका और हितधारकों पर प्रभाव एक समाजशास्त्रीय अध्ययन" रहा l उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम नारी नाटय कला केंद्र में 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो की मूलरूप से दो तकनीकी सत्रों में विभक्त था कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. सुनीता कुमार द्वारा प्रस्तुत स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षिप्त विवरण देते हुए किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विशिष्ट अतिथियों क्रमशः प्रोफेसर डॉ साहू (विभागध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय) श्रीमती संघमित्रा प्रो. जय शंकर पांडे प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईसीएसएसआर श्री नीरज पाठक प्रबंधक (नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय) कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. वंदना उत्प्रेती , डॉ प्रदीप शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर शिया पी जी कॉलेज सुश्री प्रेरणा त्रिपाठी (संस्थापक अकादमी कंसलटेंट) डॉक्टर श्वेता शुक्ला (प्रोजेक्ट को- डायरेक्ट)एवं सहायक प्रोफेसर ) श्रीमती सरोजा (जे.जे .फाउंडेशन संस्थान संस्थापिका ) श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव,जन शिक्षण संस्थानआदि उपस्थित समस्त गणमान्य जनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया उक्त कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार प्रस्तुत कर समाज के निर्माण में एनजीओ की भूमिका तथा सामाजिक परिवर्तन हेतु कौशल विकास परियोजनाओं एवं प्रशिक्षण संस्थानों का प्रमुख योगदान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा संवाद के कार्यक्रम के दौरान नारी सेवा समिति द्वारा संचालित उन्नति प्रोजेक्ट की केंद्र अध्यक्ष सुश्री प्रियंका सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम हुए समाज में परिवर्तन हेतु सभी वर्गों एवं समुदायों के लोगों में संवेदनशीलता का बोध अति आवश्यक है साथ ही उन्नति प्रोजेक्ट में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रशिक्षकों की भी जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया कार्यक्रम का समापन प्रो. सुनीता कुमार (प्रोग्राम डायरेक्टर ) ने सभी श्रोताओं (160) जिसमे प्रोफेसर, हितधारक , शोधार्थी, छात्रों को कौशल विकास के संदर्भ में अपनी कार्यशाला की सफलता के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया

The sports council of NSN PG College, under the guidance of our Principal Prof. Sapna Verma and patronage of Mr. Neeraj Pathak, held an Indigenous Sports Competition today 19th April 2024. With collaborative efforts of the sports committee on the podium, the event began with a March Past which was led by Ms. Shaniya and Ms. Ritu Maurya. The audience was further enthralled with an energetic Surya Namaskar and Pyramid formation by Arti Yadav, Ritu Maurya, Komal, Suchita, Ayushi, Sarita Shukla, Swapnil, Radhika, Anjali, Preeti, Parveen, Jyoti, Babita, Shivani, Komal. After a lecture on fitness by Prof. Suman Mishra, a Patriotic dance performance paved way for indigenous sports activities. The competition began with Three Leg Race and the following students were awarded prizes: 1st Radhika & Babita - Sem 2 2nd Komal & Suchita - Sem 2 Sack Race was won by: 1st Jyoti - Sem 6 2nd Babita - Sem 2 The winners of Dog and the Bone competition were: 1st Komal 2nd Shivani Rajput And finally Tug Of War saw the following winners: 1st Laxmi Rawat (Team Captain), Arti Yadav, Ritu Maurya, Komal, Suchita, Ayushi, Sarita Shukla, Swapnil, Radhika, Anjali, Preeti, Parveen Keeping the adrenaline pumping, professors of the college participated in One Leg Race, 50 mtr Race and a very fun and competitive Tug of War was played by both Professors and the Support Staff of the college. A human chain formation for Voting awareness and Vote of thanks marked the end of the eventful programme. Everyone moved for refreshments thereafter. The event saw an enthusiastic participation of all teachers and 56 Students. Active participation of the sports committee members - Prof. Mamta Dogra (co-ordinator), Prof. Vandana Sant, Prof. Aisha Fatmi, Prof. Satya Mishra and Ms. Richa Chand boosted the morale and enthusiasm of the students.

आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय परिवार एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर सुनीता कुमार एवं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात एबीवीपी की प्रान्त छात्रा कार्य संयोजक सृष्टि द्वारा अंबेडकर जी के जीवन के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात प्राचार्या ने आशीर्वचन एवं बाबा साहब के आदर्शों को बच्चों के सम्मुख संप्रेषित किया। इसी क्रम में कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर सुनीता कुमार ने भी बाबासाहेब के विचारों के समसामयिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। एबीवीपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं में ऋषभ सिंह (जिला संगठन मंत्री, एबीवीपी) एवं अपूर्वा परिहार ( केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य संयोजक, एबीवीपी) द्वारा भी बाबा साहेब के जीवन से संबंधित कठिनाइयों एवं उनके आदर्शों से बच्चों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं की उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ सुनीता द्वारा किया गया।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ मे शनिवार दिनांक 13 अप्रैल 2024 को नवोदय-2024 वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को महाविद्यालय के प्रबंधक श्री नीरज पाठक जी द्वारा अंगवस्त्र देकर तथा प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा द्वारा पौध गमला एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा महाविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति महोदय ने छात्राओं को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया। उन्होंने महाविद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कोर्स शीघ्र प्रारंभ होंगे जिससे छात्राएँ ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन कोर्स भी कर सकेंगी, और डुअल डिग्री ले सकेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट में कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा माँ दुर्गा स्तुति, राम झलकी, घूमर नृत्य, महाराष्ट्रियन लावनी नृत्य, गरबा नृत्य, गीत आदि की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां की गयी। कार्यक्रम की मेज़बानी एम0 ए0 प्रथत वर्ष की दो छात्राएँ- अल्पना द्विवेदी एवं आराधना यादव तथा डा0 अंतिमा चौधरी द्वारा सफलता पूर्वक की गयी। महाविद्यालय का मुख्य पुरस्कार 'मोना चन्द्रावती गुप्ता अवार्ड' महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा शिवी कपूर बी०ए0 तृतीय वर्ष, स्वाति वर्मा बी०एस०सी तृतीय वर्ष, तथा स्वाति त्रिपाठी बी०काॅम० तृतीय वर्ष को प्रदान किया गया। 'डाॅ0 आशा गुप्ता मेमोरियल अवार्ड 'एम०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा रिंकी कनौजिया एवं एम0 ए0 द्वितीय वर्ष की निकिता कुशवाहा को प्रदान किया गया। इस वर्ष 'डॉ अनिल कुमार अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड' महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा स्वाति वर्मा बी० एस०सी०तृतीय वर्ष को दिया गया। महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र एवं मानवशास्त्र विषय में बी0ए0 द्वितीय वर्ष में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं क्रमशः निशि अवस्थी और शिवानी कश्यप को 'पी.सी.तिवारी मेमोरियल अवार्ड ' एवं 'संतोषा देवी मेमोरियल अवार्ड ' से पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक वर्ष में सर्वोच्च अंक पाने वाली निम्नलिखित छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। 1. वनस्पति विज्ञान - स्वाती वर्मा, बी०एस०सी, तृतीय वर्ष 2. प्राणि विज्ञान - स्वाती वर्मा बी०एस०सी, तृतीय वर्ष 3. रसायन विज्ञान - मानसी त्रिपाठी, बी०एस०सी, तृतीय वर्ष 4. मानवविज्ञान - आकांक्षा गुप्ता, बी०एस०सी, तृतीय वर्ष 5. मानवविज्ञान - शिखा मौर्या, बी०ए, तृतीय वर्ष 6. समाज शास्त्र - ममता सिंह, बी०ए तृतीय वर्ष 7. शिक्षा शास्त्र - कृतिका मिश्रा, बी०ए तृतीय वर्ष 8. अर्थशास्त्र - लक्ष्मी गुप्ता, बी०ए तृतीय वर्ष 9. राजनीति शास्त्र - शिवि कपूर, बी०ए तृतीय वर्ष 10. हिन्दी - कोमल श्रीवास्तव, बी०ए तृतीय वर्ष 11. अरब कल्चर - मन्तशा असलाम बी०ए तृतीय वर्ष 12. प्राचीन भारतीय इतिहास - संतोषी सिंह, बी०ए तृतीय वर्ष 13. अंग्रेजी, शिवि कपूर - बी०ए तृतीय वर्ष 14. दर्शनशास्त्र - कोमल श्रीवास्तव, बी०ए तृतीय वर्ष 15. इतिहास - मीनाक्षी रावत, बी०ए तृतीय वर्ष 16. शारीरिक शिक्षा - राधिका वर्मा, बी०ए तृतीय वर्ष 17. मनोविज्ञान- अनुश्री श्रीवास्तव, बी०ए तृतीय वर्ष प्रतेक वर्ष में सर्वोच अंक पाने वाली निम्नलिखित छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया- 1.शिवांशी, बी०ए, प्रथम वर्ष 2. आयुषी गुप्ता, बी०ए, द्वितीय वर्ष 3. शिवि कपूर, बी०ए , तृतीय वर्ष 1. रिचा कन्नौजिया, बी०एस०सी, प्रथम वर्ष 2. अनामिका रावत, बी०एस०सी द्वितीय वर्ष 3. स्वाती वर्मा,बी०एस०सी,तृतीय वर्ष 1. सौम्या कश्यप, बी०कॉम प्रथम वर्ष 2. समीना सईद ,बी०कॉम द्वितीय वर्ष 3. अनुष्का मोहन बी०कॉम तृतीय वर्ष बेस्ट एन०सी०सी० कैडेट बबली रावत, बेस्ट एन0सी0सी0 कार्यकर्ता सिमरन गौतम , बेस्ट एन0एस0एस0 स्वयंसेवक यूनिट I मुस्कान शाहाब, यूनिट II अनामिका रावत, बेस्ट प्राॅक्टर वालंटियर कंचन बिष्ट, प्रिया भारती, आकृति मौर्या, पूजा वर्मा, बेस्ट प्लेयर- पूजा कनौजिया, एवं बेस्ट स्टूडेंट सांस्कृतिक कमेटी नेहा कुमारी धनुक को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये। पुरस्कार स्वरूप समस्त छात्राओं को ट्राॅफी, धनराशि (नगद व चेक) एवं प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री मुदित अग्रवाल, समस्त प्रवक्तागण, कर्मचारियों एवं लगभग 200 छात्राओं की उत्साहपूर्वक उपस्थिति रही। सज्जा कमेटी, पुरस्कार वितरण कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी, रिपोर्ट राइटिंग कमेटी, मीडिया कमेटी, प्रॉक्टौरियल कमेटी के साथ साथ सभी कमिटियों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन प्रबन्धक श्री नीरज पाठक जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ।

आज दिनांक 6 अप्रैल 2024 को नारी शिक्षा निकेतन पी जी कॉलेज, लखनऊ में मतदाता जागरूकता रैली तथा शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित सभी अभियान निर्वाचन आयोग की SVEEP योजना के अंतर्गत अनवरत आयोजित किए जा रहे हैं। अनेकानेक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 6 अप्रैल 2024 को अपराह्न 11 बजे एक रैली का आयोजन किया गया जिसे प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के द्वारा महाविद्यालय द्वार से रवाना किया गया। रैली का नेतृत्व महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति की सदस्या प्रोफेसर वंदना उप्रेती, प्रोफेसर सुमन मिश्रा, प्रोफेसर सुनीता सिंह और प्रोफेसर सुनीता कुमार ने किया। महाविद्यालय की छात्राएं मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, स्लोगन पट्टिकाओं के साथ महाविद्यालय के आस पास स्थित स्थानों पर गईं और उन्होंने लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया। रैली में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई।

On the 4th of April 2024 under the guidance of the Principal Professor Sapna Verma, the Placement and the Career Counselling Cell of Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow conducted a career counselling session by the PhysicsWallah-PW team. The mentors Mr. Gaurav Upadhyaya and Mr. Nagesh had an interactive session with 100 enthusiastic post graduate and under graduate students on the various career options in the government sector of our country. The students were made aware of the job vacancies through the SSC, BANK, RLY, STATE LEVEL ADMINISTRATIVE EXAMS and ways to crack them. It was an informative as well as educative session on subjects of General Studies, languages i.e., English and Hindi and Math and how to choose subjects for the exam. Both the mentors ably satiated the curiosity of the students by answering to their various questions regarding the choice, preparation and success in these exams. The counselling session was coordinated by Prof Ruchi Saxena, Dr Neetu Mishra, Dr Neerja Shukla and Dr Siddhi Jaiswal.

आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, कैसरबाग, लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं को मतदान का महत्व बताया गया और उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। महाविद्यालय की शिक्षिकाओं प्रोफेसर वंदना उप्रेती, प्रोफेसर सुमन मिश्रा और प्रोफेसर सुनीता सिंह ने स्टूडेंट्स को मतदान के विभिन्न पहलुओं पर लेक्चर दिए। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग की तरफ से सुपरवाइजर प्रवीण कुमार, बी एल ओ छाया, रंजीत मौर्य, कृष्ण कुमार उपस्थित थे। निर्वाचन आयोग की तरफ से आई हुई टीम ने स्टूडेंट्स के प्रश्नों के उत्तर दिए और मतदाता फॉर्म से संबंधित अनेक जानकारियां दीं। समस्त कार्यक्रम प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

नारी शिक्षा निकेतन पी जी कॉलेज,लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कैम्प संपन्न
आज दिनांक 04-03-2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' का समापन समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीमती विजयलक्ष्मी (कोऑर्डिनेटर बचपन डे केयर सेंटर, लखनऊ) एवं श्री राजीव बाजपेई (सभासद त्रिवेणी नगर वार्ड) के साथ मिलकर मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। प्राचार्या जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर के स्वागत एवं सम्मानित किया । साथ ही छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें सात दिवसीय विशिष्ट शिविर की सफलता से पूर्ण होने की बधाई दी एवं छात्राओं को समाज एवं अपना सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवी छात्राओं ने गणेश वंदना , एन एस एस गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, मतदान विषय पर नुक्कड़ नाटक, कविता एवं भाषण जैसे उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एनएसएस के दोनों यूनिट, यूनिट 1 से कशिश सोनकर एवं यूनिट 2 से त्रिशा दीक्षित को उत्कृष्ट स्वयंसेवक चयनित कर सम्मानित किया गया।विगत छः दिन में हुये प्रतियोगिता का परिणाम व पुरस्कार दिए गये। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत् हैं- क्विज- लक्ष्मी कश्यप , त्रिशा दीक्षित, वैष्णवी शुक्ला पोस्टर- श्रुति चौहान, बबिता द्विवेदी, अर्पिता शर्मा तत्क्षण भाषण - आराधना यादव, त्रिशा दीक्षित, अर्पिता शर्मा मुख्य अतिथि श्रीमती विजय लक्ष्मी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सेवा ही इंसान का सबसे उच्च गुण है एवं यह मानव जीवन का विकास करती है l इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि श्री राजीव बाजपेई जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सही मतदान के प्रति प्रेरित किया और कार्यक्रम की प्रशंसा की। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच-संचालन आराधना यादव और त्रिशा दिक्षित ने किया ‌। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा अन्तिमा चौधरी और आकांक्षा वर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता प्रो. मंजरी खन्ना, डॉ. सुनीता, डॉ इन्दु कन्नौजिया , डॉ दिव्या पाल , डॉ सिद्धी जायसवाल , सुश्री कंचन यादव एवं डॉ सरिता श्रीवास्तव और 100 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं। संपूर्ण शिविर एवं समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालयी कर्मचारी श्री गिरिजा शंकर द्विवेदी और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी बृजेश त्रिपाठी एवं राम सिंह जी ने पूर्ण सहयोग किया।

Nari Shiksha Niketan P.G College, Lucknow conducted a workshop on 16 Feb, 2024 in Room no. 05 held by the Technical Education Department Government of Uttar Pradesh ( Polytechnic Lucknow). Dr. Neeraj Kumar and Dr. Brijendra Verma faculty of Polytechnic Lucknow have provided the information to all the students of B.Sc, B.A and B.Com about the registration process and skilled courses like P.G. Diploma in Pharmacy, Data Science, Machine Learning, Retail Management, Hotel Management, Computer Application, etc. Under the guidance of our Principal Prof. Sapna Verma, the event was successfully organized by the placement cell members - Prof. Ruchi Saxena and Dr. Sabahat Shamim, in which around 40 students were present.

आज दिनांक 14-02-2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के संरक्षण में संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने पूजा की। पंडित जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा और हवन कराया। हवन के बाद आरती हुई। सभी ने महाविद्यालय की समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की । आरती के पश्चात सभी में प्रसाद का वितरण हुआ । पूजा में प्रबंधक श्री नीरज पाठक, सभी प्रवक्तागण और महाविद्यालय के सभी कर्मचारी सम्मिलित रहे । आयोजन में 40 से अधिक छात्राएं भी उपस्थित रहीं। पूजा शांति और सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। पूजा के बाद सभी हर्षोल्लास से भर उठे

Under the guidance of our principal Principal Prof. Sapna Verma, the Department of English, Nari Shiksha Niketan PG College organized a lecture on "Role of Women in Conflict and Peacebuilding" in collaboration with an NGO - Nakshatra Foundation. Welcome and introduction was given by Dr. Richa Arya of the foundation while key speakers Dr. Ranjana Deen (Amity University) and Dr. Akansha Nigam (alumni NSN Inter college and Faculty at RSM University) gave insightful lectures and created awareness. The talk was conducted on February 2, 2024 in Room No. 18, at 12pm. 80 students participated with great interest and made the session interactive during the Q&A round. Among the faculties Prof. Suman Mishra, Prof. Vandana Upreti, Prof. Mamta Dogra, Dr. Divya Pal, Dr. Siddhi Jaiswal, Ms. Shipra, Ms. Kanchan, Ms. Kirti Sharma, Ms. Sarita Srivastav graced the event alongwith Ms. Nutan and Ms. Urmila who motivated the students with their presence. Prof. Sapna Verma further boosted the morale of all participants with sagacious advice. Mementos were presented to the host and speakers by the foundation members. The lecture concluded with a vote of thanks by Ms. Richa Chand and national anthem. Students gained valuable insights into the nuances of conflict, peace as well as women empowerment and vowed to spread awareness of the same.

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग और एन.बी.आर.आई (CSIR-NBRI) ने संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 02.02.2024 को "विश्व आर्द्रभूमि दिवस"(World Wetland Day) पर "व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम की वक्ता डॉ. अंजू पटेल और डॉ. ऍन. मनिका थीं l डॉ अंजू पटेल ने छात्राओं को "मिशन लाइफ"(Mission LiFE) के बारे में विस्तार से बताया और छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए करने की अपील की । डॉ. मनिका ने छात्राओं को आर्द्रभूमियों के कई फायदे बताये और साथ ही "विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2024 " की थीम "वेटलैंड्स एंड ह्यूमन वेलबीइंग" के बारे में बताया , जो वेटलैंड्स और शारीरिक, मानसिक और पर्यावरणीय स्वास्थ्य सहित मानव कल्याण के विभिन्न पहलुओं के बीच अंतर्संबंध पर केंद्रित है। वक्ता ने आर्द्रभूमियों की सुरक्षा के लिए प्रबंधन और संरक्षण रणनीतियों के बारे में भी बात की। साथ ही सभी छात्राओं को CSIR - NBRI की तरफ़ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए l इसी विषय पर विद्यार्थियों के लिए स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे | कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ |अंत में सभी लोगों ने आर्द्रभूमि एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली | कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग की मिस शिप्रा और मिस कंचन यादव ने किया | इसमें महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं की गरिमामयी उपस्थिति रही l कार्यक्रम में कुल 80 छात्राएं उपस्थित रही |

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नव मतदाताओं से संवाद का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैसरबाग, लखनऊ की छात्राओं ने बहुत उत्साह से लगभग 100 की संख्या में उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए छात्राओं को एक फोन नंबर प्रदान किया गया। जिस पर मिस कॉल करके उन्होनें अपना रजिस्ट्रेशन किया तथा लिंक प्राप्त की और उस लिंक के माध्यम से छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की। प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने कार्यक्रम का निर्देशन किया और महाविद्यालय की निर्वाचन जागरूकता टीम की सदस्या प्रोफेसर सुमन मिश्रा, प्रोफेसर सुनीता सिंह, प्रोफेसर अजरा बानो और प्रोफेसर सुनीता कुमार ने विद्यार्थियों को लिंक प्राप्त करने और कार्यक्रम से जुडने में सहायता प्रदान की।

निर्वाचन आयोग द्वारा प्रायोजित 14 वे मतदाता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय कैसरबाग, लखनऊ में मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा, निर्वाचन आयोग से आए हुए अधिकारीगण श्री अजय कुमार थारू, श्रीमती रननो खातून , सुश्री छाया शर्मा , श्री रंजीत मौर्या , महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति के सदस्य प्रोफेसर सुमन मिश्रा, प्रोफेसर सुनीता सिंह, प्रोफेसर अजरा बानो, प्रोफेसर सुनीता कुमार उपस्थित थे। इसके साथ ही महाविद्यालय की अन्य सभी शिक्षिकाए प्रोफेसर वंदना उप्रेती, प्रोफेसर सीमा सिंह, प्रोफेसर रजिया परवीन, डॉक्टर इंदु कनौजिया, डॉक्टर दिव्या पाल, डॉक्टर रिचा चंद, डॉक्टर कीर्ति शर्मा, डॉक्टर नेहा सिंह, डॉक्टर सरिता, डॉक्टर ज्योति सिंह, डॉक्टर नीतू मिश्रा, डॉक्टर सबाहत शमीम, डॉक्टर सिद्धि जायसवाल आदि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण में महाविद्यालय की 55 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने छात्राओं को शपथ दिलवाई और मतदाता दिवस की महता से सभी को परिचित कराया।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग और एन.बी.आर.आई (CSIR-NBRI) ने संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 23.01.2024 को " पर्यावरण अनुकूल आदतें अपनाना - मिशन लाइफ के मूल सिद्धांत "( Adopting eco friendly habits - core principles of mission LiFE) विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. ऍन. मनिका थीं l कार्यक्रम का आरम्भ सम्मानित अतिथि को पौधा उपहार स्वरूप देने से हुई। वक्ता ने छात्रों को "मिशन लाइफ (LiFE)" के बारे में विस्तार से बताया, जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ( Ministry of Environment, Forests and Climate Change- MoEFCC) के तत्वावधान में है और हमारे माननीय प्रधान मंत्री द्वारा समर्थित है। व्याख्यान बहुत दिलचस्प था और वक्ता ने छात्रों के साथ पानी, ऊर्जा बचाने और एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग से बचने के तरीकों पर बातचीत की। साथ ही सभी छात्राओं को CSIR - NBRI की तरफ़ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए l इसी विषय पर विद्यार्थियों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे |कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग की मिस शिप्रा और मिस कंचन यादव ने किया | इसमें महाविद्यालय की शिक्षिकाएं प्रो. वंदना उप्रेती, डॉ. सिद्धि जैस्वाल, डॉ. नेहा सिंह और वनस्पति विज्ञान विभाग से मिसेज उर्मिला भी मौजूद रही l इस कार्यक्रम में कुल 50 छात्राओं की उपस्थिति रही |

निर्वाचन आयोग, भारत सरकार के सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (SVEEP) के अंतर्गत नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, कैसरबाग, लखनऊ में युवा मतदाताओं को पंजीकरण हेतु निरंतर जागरूक किया जा रहा है। इस हेतु प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा द्वारा महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की एक समिति बनाई गई है जिसके द्वारा समय समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यस्तरीय ऑनलाइन पोस्टर/ स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक किया गया था जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी 2024 को युवा दिवस पर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा द्वारा छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर और स्लोगन का अवलोकन किया गया। उन्होंने छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया और स्वामी विवेकानंद जी के कृतित्व और उनके उपदेशों का उल्लेख करते हुए उनमें उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन निर्वाचन जागरूकता समिति की समन्वयक प्रोफेसर सुमन मिश्रा द्वारा किया गया।

दिनांक 05. 01.24 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं के लिए चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की ओर से श्री प्रवीन कुमार सुपरवाइजर, श्री रंजीत मौर्या बी एल ओ, और कुमारी छाया शर्मा बी एल ओ महाविद्यालय में आए और उन्होंने छात्राओं को मतदान से जुड़े हुए अनेक पहलुओं से परिचित कराया। नए मतदाता के रूप में किस प्रकार पंजीकरण करें, अपने नाम, पते आदि में होने वाली त्रुटियों का कैसे संशोधन करें, वोट किस प्रकार डालें आदि विभिन्न पहलुओं पर उन्होंने जरूरी जानकारी प्रदान की। प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने अपने संबोधन में छात्राओं को प्रेरित किया कि वे नए मतदाता के रूप में पंजीकृत हों और अपने मताधिकार का सावधानी से प्रयोग करें। महाविद्यालय की मतदाता अभियान समिति के सदस्यों प्रोफेसर सुमन मिश्रा और प्रोफेसर अजरा बानो ने कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन किया। 85 छात्राओं ने चुनावी पाठशाला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

सहर्ष अवगत कराना है कि आज दिनांक 30/12/2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के समाजशास्त्र विभाग द्वारा बी ए तृतीय वर्ष की छात्राओं , जिन्होंने समाजशास्त्र विषय को मेजर 1 के तौर पर लिया है उनके चतुर्थ प्रश्नपत्र इंटर्नशिप के पूर्ण होने पर प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इंटर्नशिप कार्यक्रम को प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठन "शिवदेवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी " के अध्यक्ष श्री नीरज कश्यप ने अपने सफल एवं कुशल निर्देशन में सम्पन्न कराया। कार्यक्रम को प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से सफल बनाया। उन्होंने छात्राओं को अपना आशीर्वचन दिया और उन्हें इंटर्नशिप के व्यावहारिक लाभों से परिचित कराया। समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठतम शिक्षिका प्रोफेसर सुनीता कुमार ने विभाग द्वारा संचालित किए गये इंटर्नशिप कार्यक्रम पर समग्रता में प्रकाश डाला और छात्राओं को इसकी उपयोगिता बताई। प्रोफेसर सत्या मिश्रा ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया और छात्राओं को इंटर्नशिप की अवधारणा से परिचित कराया। डॉ अपर्णा सेंगर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में लगभग 43 छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गये।

महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 6 दिसंबर, 2023 को अपराह्न साढ़े बारह बजे से रेड ब्रिगेड लखनऊ और अमरेन फाउन्डेशन के साथ लड़की निडर , करे वोट की फिकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया l एक तिहाई महिला आरक्षण के ऐतिहासिक फैसले ने राष्ट्र निर्माण के नए युग का सूत्रपात कर दिया है l अब लड़कियों – महिलाओं पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है l यह जिम्मेदारी वे तभी पूरा कर सकती हैं जब वे मतदान के बारे में जागरूक होंगी l यह बात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरेन फाउंडेशन की सदस्या सुश्री अभिव्यक्ति ने कहीं l कार्यक्रम में रेड ब्रिगेड की सदस्या और सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री लक्ष्मी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को और अच्छा बनाने के लिए लड़कियों को लोकतंत्र के उत्सव में उसी उत्साह के साथ भाग लेना होगा जैसा कि वे अपने सामाजिक उत्सव –त्यौहारों में भाग लेती है l रेड ब्रिगेड की संस्थापिका उषा विश्वकर्मा ने कहा कि आजादी के लगभग सौ साल चले आंदोलन में हजारों –लाखों महिलाओं ने शहादत दी एवं कुर्बानी दी, तब जाकर आजादी मिली और साथ ही मतदान का अधिकार मिला l देश-समाज को सुंदर बनाने के लिए वोट जैसे सहज, सरल और ताकतवर हथियार का उपयोग करना सीखना होगा l प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूक महिला वोट से जागरूक भारत का निर्माण होगा l नए जमाने की लड़कियों को अपने जीवन में वोट की फिकर को शामिल करना होगा l कार्यक्रम का संचालन प्रो0 सुमन मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 सुनीता सिंह ने किया l इस कार्यक्रम में 70 छात्राओं और अध्यापिकाओं ने सहभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति की सदस्या प्रो0 अजरा बानो और प्रो0 सुनीता कुमार उपस्थित थीं।

गत वर्षों से अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए समाजशास्त्र विभाग द्वारा 5/12/23 को छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी के विषय भारतीय युवा और वैश्वीकरण पर छात्राओं ने विषय के विभिन्न पक्षों पर अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए।संगोष्ठी का प्रारंभ, प्राचार्या प्रो सपना वर्मा के आशीर्वचन से हुआ,उन्होंने वैश्वीकरण के सकारात्मक पक्ष से युवाओं को जुड़ने को कहा और 'युवा' की मनोवैज्ञानिक परिभाषा प्रस्तुत की। विभाग की अध्यक्षा प्रो सुनीता कुमार ने विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठियों को छात्राओं के प्रस्तुतिकरण कौशल विकास में सहायक बताया।प्रो सत्या मिश्रा ने विषय की तथ्यात्मक जानकारियां देते हुए संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा अपर्णा सेंगर द्वारा किया गया। समाजशास्त्र विषय की 80 छात्राओं द्वारा अपने प्रस्तुतिकरण दिए गए। कौशिकी तिवारी, आयुषी तिवारी,मुस्कान अंसारी,स्नेहा मौर्या छात्राओं का प्रस्तुतिकरण सराहनीय रहा।

आज दिनांक 4 दिसंबर 23 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में नए वोटर पंजीकरण अभियान के अंतर्गत निर्वाचन आयोग से आए हुए दल द्वारा छात्राओं का पंजीकरण किया गया। पंजीकरण का कार्य महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के निरीक्षण में संपन्न हुआ। मतदाता जागरूकता टीम के सदस्य प्रोफेसर सुमन मिश्रा, प्रोफेसर सुनीता सिंह, प्रोफेसर अजरा बानो और प्रोफेसर सुनीता कुमार इस अवसर पर छात्राओं की सहायता करते रहे ।

The election procedure of the Student's Council for the academic session 2023-24 has been conducted successfully under the patronage of the Manager, Mr. Neeraj Pathak and the Principal, Prof Sapna Verma in Nari Shiksha Niketan P.G. College, Lucknow on 1st December, 2023 in Room No. 09. Chief Proctor, Prof Satya Mishra initiated the program while giving the brief overview regarding the importance of Student Council, its role and responsibilities, the election procedure and the Composition of Students Council of the College. In pursuance of it, all the Nominee students for the different post took active participation in the whole process, ranging from nomination, campaigning and casting a vote etc taking into account the Code of Conduct and disciplinary procedures of Council. In order to ensure the free and fair election for the designated post of the Council, hand vote has been executed for all the eligible voters. The whole program was successfully conducted under the able guidance and effective coordination of the entire team of Proctorial Board namely, Prof. Satya Mishra(Chief Proctor), Prof. Aisha Fatmi, Prof. Mamta Dogra and Dr. Neetu Mishra along with the strenuous efforts of Students Representatives. At the outset, Board declared the result of polling and praises the students for their accomplishment. Our Principal, Prof. Sapna Verma directed and applauded the winning students for their respective post to discharge their duties and responsibilities with fidelity towards our College. Maximum students along with Proctorial Board members were presented in the program.

*Dept. Of Physical Education led a team of NSN PG College girls for "Bhule Bisre Khelo Ki Pratiyogita" at Khun Khun Ji Girls degree college on 30.11.2023. Following students participated in the competition with zeal & enthusiasm -
Three Leg Race - Shaniya, Arti (Sem 3)
Radhika, Babita (Sem 1)
Rassi Khud - Sujita (Sem 1)
Sarita (Sem 5)
Rumal Japatta - Arti (Sem 3)
Komal (Sem 1)
Guttak - Sujita (Sem 1)
Sarita (Sem 5)
Sack Race - Babita (Sem 1)
Komal (Sem 1)*

*Sports Council of Nari Shiksha Niketan Post Graduate College, Lucknow led a team of Volleyball, Table Tennis and Kabaddi for Sports Fest 2023-24 at Navyug Kanya Mahavidyalaya on 28.11.2023 and 29.11.2023. Students participated in the competition with zeal & enthusiasm - Shaniya, Uma, Laxmi, Arti, Ritu, Ayushi, Zairy, Manisha, Shivani, Sarita, Preeti, Isha, Gazala, Parveen, Kanchan, Sonal, Varsha, Radhika. Our college played the Semi Finals for Kabaddi. Many colleges graced the occasion with their students.
Sports council
Convener- Prof. Mamta Dogra
Members -Prof. Vandana Sant
Prof. Aisha Fatmi
Prof. Satya Mishra
Ms. Richa Chand*

दिनांक 22.11.23 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित वर्कशॉप में छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मतदाता अभियान समिति के सदस्य प्रोफेसर सुमन मिश्रा, प्रोफेसर सुनीता सिंह, प्रोफेसर अजरा बानो, प्रोफेसर सुनीता कुमार उपस्थित थे। लगभग 50 छात्राओं ने शपथ ग्रहण की। छात्राओं को मतदान का महत्व बताया गया और उन्हें वोटर आईडी बनाने के संबंध में जागरूक किया गया।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग द्वारा 'विश्व धरोहर सप्ताह' के उपलक्ष्य में *21 नवंबर 2023 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 16 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दिनांक 23 नवंबर 2023 को पुरस्कार वितरण किया गया ।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने छात्राओं को आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं--
प्रथम पुरस्कार रूशी बानो ( बीए सेमेस्टर ३)
द्वितीय पुरस्कार -अंकिता सिंह (बीए सेमेस्टर १)
तृतीय पुरस्कार-आंचल पांडे (बीए सेमेस्टर ५)
सांत्वना पुरस्कार अंशिका गौतम ( बीए सेमेस्टर ५)
सांत्वना पुरस्कार कुमारी शालिनी ( बीए सेमेस्टर ३)
कार्यक्रम संयोजक-
*प्रोफेसर वंदना संत
*प्रोफेसर आयशा फात्मी
*डॉक्टर सुनीता
( प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग)

Today 8. 11. 23 the Internship Program for BA Sem -5 , Sociology began in Nari Shiksha Niketan PG College in the presence of Principal Prof. Sapna Verma. Mr Neeraj Kashyap of Shridevi Educational Trust introduced the programme to the students , faculties of the Department of Sociology Prof Sunita Kumar, Prof Satya Mishra and Dr Aparna Sengar Organised the session. 40 students of Sociology participated in the session with great enthusiasm.

Report on Mole Day
The Department of Chemistry at Nari Shiksha Niketan (PG) College, Kaiserbagh Lucknow, celebrated the Mole Day on the 08.11.2023 by organizing a Declamation and Quiz Competition. The programme started with a general awareness about chemistry in everyday life given by Dr Neerja Shukla Asst Prof of the department. This was followed by the declamation contest of the students on the Mole Concept which was very ably explained by speakers also on the relationship of the Avogadro Number. The quiz was a huge success with a very enthusiastic participation by the students. Prof. Sapna Verma the Principal encouraged the students to actively participate in the quizzes and increase their knowledge and capabilities. Prof. Vandana Upreti, Prof. Seema Singh, Ms Shipra, Ms. Kanchan Yadav were present to instil learning among students. Prof. Ruchi Saxena thanked the guests and the students for their active participation. Dr Siddhi Jaiswal deftly conducted the entire programme. The Prize winners for the Declamation Contest were: First Prize: Ms Anamika Rawat, Second Prize: Anchal Chaurasia, Third Prize: Ms Anamta Nafees, Consolation: Ms Payal Saini and Ms Kalpana. The Prize winners for te Quiz were: First Prize: Ms Anamika Rawat, Second Prize: Kalpana, Third Prize: Ms Sneha Kanojia, Consolation: Ms Deeksha Shukla and Ms Vanshika Divedi.

आज दिनांक 2.11.23 को नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” (30 अक्टूबर से 5 नवंबर 23) के अंतर्गत एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता को सतर्कता महानिदेशालय, भारत सरकार की क्षेत्रीय इकाई GST, अलीगंज लखनऊ द्वारा प्रायोजित किया गया। प्रतियोगिता के विषय थे, ‘भ्रष्टाचार को रोकने में सतर्कता का महत्व’, ‘ह्विसल ब्लोइंग और सतर्कता’ तथा ‘सतर्कता बढ़ाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका’। प्रतियोगिता कक्ष संख्या 5 में प्रातः 11 से 12 तक आयोजित की गई और इसमें 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीमती निवेदिता भट्टाचार्य जी (IRS ), डिप्टी कमिश्नर, सतर्कता विभाग का स्वागत पौध-गमला एवं स्मृति चिन्ह देकर किया । श्रीमती रीना मेहरोत्रा (सतर्कता अधिकारी) और मिस शुभ महाजन (निरीक्षक) का स्वागत भी स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। प्रतियोगिता में श्री आलोक रंजन (निरीक्षक) और श्री मनीष कर (सहायक) ने सतर्कता विभाग की ओर से कार्यक्रम का निरीक्षण किया । लाइब्रेरी लिपिक कुमारी नूतन ने कक्ष निरीक्षण में सहयोग किया। सतर्कता विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्री चंद्र शेखर तिवारी ने प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया। निम्न छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्राप्त किए।
1. प्रथम पुरस्कार: मुस्कान अंसारी बी ए प्रथम सत्र
2. द्वितीय पुरस्कार: अंशिका विश्वकर्मा बी ए तृतीय सत्र
3. तृतीय पुरस्कार: बुशरा खान बी ए तृतीय सत्र
4. सांत्वना पुरस्कार: सामिया शाकिर बी ए पंचम सत्र
5. सांत्वना पुरस्कार: मानसी मिश्रा बी ए पंचम सत्र
सभी प्रतिभागियों को सतर्कता निदेशालय के अधिकारियों द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों प्रो0 वंदना उप्रेती, प्रो0 सुमन मिश्रा, प्रो0 रुचि सक्सेना को सतर्कता निदेशालय की तरफ से स्मृतिचिह्न प्रदान किए गए। श्रीमती निवेदिता भट्टाचार्य जी ने छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर धैर्य से दिया कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक फार्मूला होता है l प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा ने सभी छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि जीवन को सकारात्मक तरीके से बिताये और स्वयं को नकारात्मक विचारों एवं नकारात्मक लोगों से दूर रखिए । प्रतियोगिता का संचालन प्रो0 सुमन मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो0 वंदना उप्रेती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023, दिन शनिवार को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैसरबाग के प्रांगण में, उत्तर प्रदेश सरकार की “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना 2022-23” के अतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं हेतु स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण के कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉ0 दिनेश शर्मा जी, माननीय सांसद (राज्य सभा) एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार ने अपने कर-कमलों द्वारा 184 स्नातक की छात्राओं को स्मार्टफोन तथा 2 स्नातकोत्तर की छात्राओं को टेबलेट प्रदान कर उनके डिजिटल सशक्तिकरण एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। स्मार्टफोन एवं टेबलेट पाकर छात्रायें भी बहुत हर्षित दिखाई दी। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रबंधक श्री नीरज पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति तथा संयोजन प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यकम में महाविद्यालय की स्मार्टफोन के वितरण की नोडल अधिकारी प्रो0 सीमा सिंह और अन्य टीम के सदस्यों डॉ अपर्णा सेंगर, डॉ नीतू मिश्रा, डॉ नेहा सिंह, सुश्री रिचा चंद की सशक्त भागीदारी से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ l उक्त अवसर पर प्रो0 वंदना Upreti, प्रो0 सुमन मिश्रा, प्रो0 सुनीता कुमार, प्रो0 रुचि सक्सेना, प्रो0 नीता, प्रो0 सत्या मिश्रा, प्रो0 ममता डोगरा, सुश्री ज्योति सिंह, डॉ अंतिमा चौधरी, सुश्री आकांक्षा वर्मा, डॉ इंदु कनोजीया, डॉ दिव्या पाल, सुश्री कीर्ति शर्मा, डॉ सिद्धि जायसवाल, डॉ0 अनुरक्ति चतुर्वेदी आदि समस्त प्रवक्‍तायें एवं छात्रायें सम्मिलित हुई। कार्यकम का सफल संचालन डॉ0 सुनीता ने किया।

आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग द्वारा "विजुअल एंथ्रोपोलॉजी" विषय पर एक लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह जी ( पूर्व विभागाध्यक्ष मानव विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) रहे। व्याख्यान में प्रोफेसर सिंह के द्वारा विजुअल एंथ्रोपोलॉजी के इतिहास, मानवविज्ञान विषय में इसके उपयोग, भविष्य में स्कोप और इसके कार्य करने की प्रणाली, तकनीक, क्षेत्र कार्य की परम्परा, आदि के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के आशीर्वचनों से हुआ। प्रोफेसर सिंह जी का स्वागत डॉ० रश्मि मिश्रा जी ने पुष्पगुच्छ देकर और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी ने एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मानव विज्ञान विभाग की प्रोफेसर विभा अग्निहोत्री जी ने सर्वप्रथम मुख्य वक्ता के बारे में जानकारी प्रदान की और उनके मानवविज्ञान विषय में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों, देश - विदेशो में दिए उनके व्याख्यान, प्रकाशन, एवं योगदान के बारे में परिचय कराया। कार्यक्रम में प्रोo वंदना उत्प्रेति, प्रोo अज़रा बानो, प्रोo राजिया परवीन, प्रोo वंदना संत, प्रोo आयशा फातिमा, प्रोo सत्या मिश्रा, प्रोo ममता डोगरा, डॉ० सुनीता, डॉ० इंदू कनौजिया, डॉ० दिव्या पाल, डॉ० अंतिमा चौधरी तथा अन्य प्रवक्तागण एवं विभाग की लगभग १०० छात्राएं उपस्थित रहीं और सभी छात्राओं ने विजुअल एंथ्रोपोलॉजी के उपयोग, कार्यप्रणाली, और फील्ड वर्क आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० नेहा सिंह के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

Today 21.10.23 an Awareness Program on Juvenile justice and POSCO Act was organised by Nari Shiksha Niketan PG College in collaboration with UNICEF and Lucknow University scholars almost hundred students and few teachers were made to aware in detail about the Juvenile justice and significance of POSCO act . Ms Shivani scholar from LU explained and elaborated the topic . Prof Vandana Upreti spoke on the Act .The event was organised in college by Prof Sunita Kumar and Prof Satya Mishra.

आज दिनांक 20 अक्तूबर 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्थापिका पद्मश्री श्रीमती मोना चंद्रावती जी का 127 वा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर नव निर्वाचित प्रबंधक श्री नीरज पाठक जी का महाविघालय विभाग की ओर से औपचारिक स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंधक श्री नीरज पाठक जी और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के द्वारा मां सरस्वती और संस्थापिका श्रीमती मोना चंद्रावती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी नेहा, अर्शिया, सारिका, चांदनी एवम राधा द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा द्वारा श्री नीरज पाठक जी को पौधा भेंट करके सम्मानित किया गया। इस कार्य में वरिष्ठ शिक्षिकाओं प्रोफेसर वंदना उप्रेती , प्रोफेसर सुमन मिश्रा और प्रोफेसर सुनीता सिंह ने उनकी सहायता की। कार्यालय लिपिक श्री गिरिजा शंकर द्विवेदी ने प्रबंधक महोदय को अंगवस्त्र पहनाया, कार्यालय लिपिक श्री राजेश श्रीवास्तव और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री बृजेश कुमार शुक्ला जी ने उनको स्मृतिचिह्न प्रदान किया। बी ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी नेहा धानुक ने प्रबंधक महोदय को बैज लगाया। तत्पश्चात प्रोफेसर सत्या मिश्रा ने पद्मश्री श्रीमती मोना चंद्रावती जी के जीवन वृत्तांत के बारे में बताया और उनके द्वारा शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए योगदानों पर प्रकाश डाला। प्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर अपना प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। डिग्री विभाग की समस्त शिक्षिकाओं ने प्रबंधक महोदय को अपना और अपने विभाग का अनौपचारिक परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन प्राचीन इतिहास और पुरातत्व विभाग की एसोशियेट प्रोफेसर डॉक्टर सुनीता द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की 125 छात्राएं, सभी शिक्षिकाएं, तृतीय एवम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 16/10/2023 को नवागंतुक छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैष्णवी (बी. ए. ) द्वारा सरस्वती वंदना से की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम बी ए की छात्रा कंचन बिष्ट ने पहाड़ी नृत्य की मनोरम प्रस्तुति की । तत्पश्चात् एकल एवं सामूहिक नृत्य में मानसी एवं कल्पना (बी एस सी सेमेस्टर 3), ज़ैरी, प्रतीक्षा कश्यप और प्रिया ( बीए सेम 3)ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में भाग लिया ।यह प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई ।प्रथम राउंड इंट्रोडक्शन राउंड रहा, दूसरा राउंड टैलेंट राउंड था एवं तीसरा राउंड क्वेश्चन राउंड था। इसके आधार पर मिस प्रेशर ,फर्स्ट रनर अप एवं सेकंड रनर अप का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। मिस फ्रेशर राखी गुप्ता (बी ० ए सेमेस्टर 1), प्रथम उप विजेता अल्पना द्विवेदी (एम. ए. सेमेस्टर 1) एवं द्वितीय उप विजेता दिव्यांशी सिंह (बी ए सेमेस्टर 1) बनी। विजेताओं का नाम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा एवं समस्त निर्णायक मंडल प्रोफेसर सुमन मिश्रा, प्रोफेसर रुचि सक्सेना एवं डॉ. सबाहत शमीम द्वारा घोषित किया गया एवं सभी विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन अनामिका रावत( बीएससी सेम 5), अनमता नफीस ( बीएससी सेम 5)एवं मुस्कान शहाब ( बी ए सेमेस्टर 3) द्वारा किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम , प्रोफेसर सत्या मिश्रा( चीफ प्रॉक्टर) , प्रोफेसर वंदना संत, प्रोफेसर आयशा फातमी, प्रोफेसर ममता डोगरा, डॉ. सिद्धि जयसवाल, डॉ. नीतू मिश्रा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की छात्राएं प्रिया भारती, कंचन बिष्ट, समीना सईद, प्रियांशी, अनमता एवं अनामिका द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्तगणों के साथ साथ 300 से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही ।

s

The sports council led a team of students from the college to participate in the Two Day 'Fitness through Rhythmic Activities' programme organized by Awadh Girls Degree College on 10-11 October 2023. Students enjoyed a rigorous zumba session and worked out to peppy beats. They learnt the importance of an active lifestyle and were motivated to stay fit and healthy. Prof. Mamta Dogra accompanied the students while the other members helped with logistics and encouraged participation. 30 students attended the programme.

आज दिनांक 10 अक्तूबर, 2023 को नारी शिक्षा निकेतन पी जी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा और मुख्य वक्ता प्रो. ज्योत्सना शुक्ला द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीपक जलाकर एवं माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर प्रो. ज्योत्सना शुक्ला ने तनाव प्रबंधन और माइंडफुलनेस तकनीक के बारे में जानकारी दी l ताली बजाना, ठहाके लगा कर हंसना और तनाव शिथलीकरण करके बढ़ी हुई धड़कन को नियंत्रित करना आदि को विस्तार पूर्वक बताया l अंत में प्रो. सपना वर्मा ने मेंटल हेल्थ एक्ट 2017 पर रोशनी डालते हुए सरकार की सराहना की कि अब जाकर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चेतना जागी है l इस बार का थीम मानसिक स्वास्थ्य सार्वभौमिक मानव अधिकार है l उन्होंने कहा कि हम सभी वर्तमान में ही जिए , भूत और भविष्य के लिए वर्तमान को खराब ना करे l व्यक्तियों और परिस्थितियों को स्वीकार करें और इस तरह अपना मानसिक स्वास्थ्य बनाएं रखे l कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुरक्ति चतुर्वेदी ने किया l कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थीं l

दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय , लखनऊ में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के संरक्षण में स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता पखवाड़ा - स्वच्छता ही सेवा: 2023 अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदान दे कर गांधी जी को सच्ची स्वच्छ अंजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पंकज द्विवेदी (ए. डी. जी. ) विजिलेंस, डिपार्टमेंट ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्स एण्ड कस्टम, लखनऊ की सक्रिय प्रतिभागिता रही । श्री चंद्रशेखर तिवारी, असि. कमिश्नर के निर्देशन में उनकी पूरी टीम ने विशेष सफाई अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दिया। महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने सभी छात्राओं और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता अभियान के महत्व के बारे में बताया और छात्राओं को प्रतिदिन एक घंटा अपने घर, आस-पास एवं कॉलेज की सफाई का संदेश दिया। उसके बाद मुख्य अतिथि श्री पंकज द्विवेदी जी ने बच्चों को आज के दिवस की राष्ट्रीय उपयोगिता एवं महात्मा गांधी जयंती के बारे में बताया। साथ ही छात्राओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के बारे में बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना- एन.एस.एस. स्वयं सेवक और राष्ट्रीय कैडेट क्राप-एन.सी.सी. के कैडेट और महाविद्यालय की छात्राओं ने मिलकर महाविद्यालय परिसर की सफाई की। सम्पूर्ण आयोजन प्रो. वन्दना उप्रेती के सफल संचालन में हुआ। मेजर रजिया परवीन और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ अंतिमा चौधरी और मिस आकांक्षा वर्मा के समन्वय में यह अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अभियान में 40 से अधिक छात्राओं और महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।

आज दिनांक 29/9/2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट के द्वारा गार्बेज फ्री इंडिया - स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के तहत पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा कनौजिया , द्वितीय स्थान प्रार्थना सोनकर एवं तृतीय स्थान सुप्रिया को मिला। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर कैसरबाग बस स्टैंड पर यात्रियों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर सपना वर्मा के उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक उद्बोधन के द्वारा हुआ। एनसीसी कैडेट ने यात्रियों को प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग न करने और पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाली हानियों के विषय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया और कपड़े एवं कागज का थैला प्रयोग करने का संदेश दिया। ए० आर० एम० कैसरबाग बस स्टैंड प्रबंधन श्री राजकुमार जी ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। स्वच्छता अभियान में लगभग 50 कैडेटों ने भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से महात्मा गांधी जी को गांधी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन डॉ रजिया परवीन के निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय की शिक्षिका प्रो मंजरी खन्ना एवं प्रो वन्दना उप्रेती उपस्थित रहीं।

आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्त्व विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया। संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) द्वारा 27 सितंबर 1980 को पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ाने, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत के संरक्षण तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत की गई। विश्व पर्यटन दिवस 2023 का विषय " पर्यटन और हरित निवेश " है। यह विषय रोजगार सृजन, पर्यावरण की रक्षा और समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन में अधिक और बेहतर-लक्षित निवेश की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के आशीर्वचनों से हुआ। कार्यक्रम में विभाग की लगभग 30 छात्राएं उपस्थित रहीं और सभी छात्राओं ने पर्यटन से संबंधित अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। साथ ही पर्यटन में आने वाली समस्याओं एवं भारत में विदेशी यात्रियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पर्यटन की आवश्यकता एवं औचित्य पर अपने विचार रखते हुए छात्राओं ने यह बताया कि किस प्रकार पर्यटन से आर्थिक उन्नति एवं सांस्कृतिक प्रसार बढ़ता है और हम विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों से अवगत होते हैं। विभाग की शिक्षिका डॉक्टर वंदना संत ने विश्व पर्यटन दिवस का संक्षिप्त परिचय देते हुए उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉक्टर आयशा फातमी द्वारा विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल भारत की इमारतों के विषय में सुरुचि पूर्ण तरीके से अवगत कराया गया ।डॉक्टर सुनीता ने पर्यटन स्थलों को सुरक्षित रखने के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया।

सहर्ष अवगत कराना है कि विभाग की परंपरा का निर्वहन करते हुए आज दिनांक 26/09/2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक "पुस्तक प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बी ए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की समस्त छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।लगभग 25 छात्राओं एवं सभी शिक्षिकाओं ने पुस्तकें क्रय की ।छात्राओं ने विभाग की प्राध्यापिकाओं से अति उत्साह से नव - प्रकाशित पुस्तकों के विषय में चर्चा - परिचर्चा की। कार्यवाहक प्राचार्या प्रो वंदना उप्रेती ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए छात्राओं के समक्ष पुस्तकों की महत्ता स्पष्ट की और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता कुमार ने पुस्तकों को सर्वश्रेष्ठ मित्र बताया और छात्राओं को पुस्तकों से मित्रता करने के लिए प्रोत्साहित किया, प्रो सत्या मिश्रा ने छात्राओं को अवगत कराया कि ऑनलाइन माध्यम के बढ़ते हुए प्रचलन के बावजूद किताबों की महत्ता कम नहीं हुई है ,डा अपर्णा सेंगर द्वारा छात्राओं को किताबें खरीदने के लिए प्रेरित किया गया और आशीर्वाद बुक डिपो को धन्यवाद दिया गया कि उनके सहयोग से पुस्तकें छात्राओं को उनके कॉलेज प्रांगण में ही उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राएं उपस्थित रहीं और उत्साह से प्रतिभाग किया।

The Placement cell organised an orientation program for skill development in Food, Beverage and Hospitality conducted by Fledge institute of aviation and hospitality (My fledge private limited) on 19th September 2023 in Room no. 5 at Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow. The program was conducted under the supervision of Prof Vandana Upreti (Officiating Principal) and Prof Ruchi Saxena (Placement cell Coordinator) together with members Dr Vandana Sant, Dr Sunita Shah, Dr Neerja Shukla, Dr Siddhi Jaiswal, Miss Kanchan Yadav, Dr Neetu Mishra and Dr Sabahat Shameem. The speaker Ms Tanu Saraswat, by Fledge institute talked about a 40 day certificate course on Food and hospitality which includes skill training and livelihood enhancement. This course is certified by NSDC and she assured placement assistance to the students. A student interaction session was also done and students participated in mass and asked various questions. The program was hosted by Ms Akanksha Verma. Faculties present were Prof Suman Mishra, Prof Vibha Agnihotri, Prof Sunita Kumar, Prof Sunita Singh, Prof Seema Singh, Prof Razia Parveen and Dr Neha Singh. 200 students participated enthusiastically in the program.

An orientation programme for registration of new voters was organised in the College on 15.09.23. Students were made aware of their voting rights. They learnt how to fill form 6 for registration online and offline. The College Electoral Committee gave them lectures on various aspects of the electoral process. The Nodal officer Professor Suman Mishra and members Professor Sunita Singh, Professor Azra Bano and Professor Sunita Kumar organised and conducted the Orientation programme. All the faculty members and 150 students attended the programme.

21 August 2023- World Entrepreneur Day world was celebrated in Nari Shiksha Niketan PG College under agies of the Institution's Innovation Council. A workshop on jewellery designing and making was organized in the programme Meet the Entrepreneur under the supervision of the President IIC, Prof Sapna Verma. Mrs Monika Gupta, a women entrepreneur and an alumni of the college spoke of her journey as a jewellery designer and maker. She encouraged the students on starting a business on her own model which had very humble beginnings, as she now has diversified into home decor too and has a reasonable income. The workshop had 100 participants who were given hands-on training in making necklaces, earrings, Rakhi’s and home decoration items. She also exhibited her hand-made jewellery which she markets under the banner of Aadya Collections. There was an enthusiastic participation of the faculty as well who also participated in the workshop. The programme was successfully conducted jointly by Prof. Ruchi Saxena, Convenor IIC and Dr Siddhi Jaiswal, Coordinator Innovation and Internship IIC.

Farewell party was held for four non-teaching staff members Sri Suresh Kanojia , Sri Jai Prakash , Smt. Meena Kumari & Smt. Chandravati on 22nd August, 2023

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय में पंचप्रण शपथ ग्रहण एवम वृक्षारोपण समारोह का आयोजन हुआ। दिनांक 14-08-2023 को आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कैम्पेन के अंतर्गत नारी शिक्षा निकेतन पी जी महाविद्यालय ,लखनऊ में पंचप्रण शपथ, एवं वीरवंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के संरक्षण में प्रोo (मेजर) रजिया परवीन जी ने पंचप्रण शपथ दिलाई, जिसमें श्रीमान रामेंद्र तिवारी, थाना प्रभारी कैसरबाग, श्रीमान सुधाकर सिंह थाना कैसरबाग, श्री संदीप सिंह सब इंस्पेक्टर, थाना कैसारबाग, डाॅ सुदीप चौधरी मनोविज्ञान विभाग IT कॉलेज, महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तागण और छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद उक्त सभी के द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया तत्पश्चात वीर वंदन कार्यक्रम किया गया जिसमें थाना प्रभारी श्री रामेंद्र तिवारी जी एवं श्री सुधाकर सिंह जी को पुष्पमाला पहनाकर इन वीरों का वंदन किया गया। श्री रामेंद्र तिवारी ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए देश की माटी के प्रति प्रेम रखने के लिए, कर्तव्यपरायण बनने के लिए , अध्यन के प्रति ईमानदार रहने के लिए कहा। तत्पश्चात प्राचार्या प्रो सपना वर्मा जी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए उक्त कार्यक्रम बच्चो में नवीन जोश भरते हैं। नव प्रवेशित छात्राओं का उत्साह इस अवसर पर देखते ही बनता था। लखनऊ में पहली बार 15 अगस्त को होने वाले मार्च पास्ट में महाविद्यालय के तीन छात्राओं का चयन किया गया है।
जिनके नाम इस प्रकार है -
1. पूजा वर्मा
2. बबली रावत
3. रीता गौतम
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ अंतिमा चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. वन्दना उप्रेती, प्रो. सीमा सिंह , प्रो.रुचि सक्सेना , प्रो. सुमन मिश्रा , प्रो. सुनीता कुमार, प्रो. विभा अग्निहोत्री , प्रो. दिव्या पांडे , प्रो. ममता डोगरा , प्रो डाॅ अंतिमा चौधरी समेत सभी प्रवक्तागण और 200 से अधिक छात्राओं की उत्साहजनक उपस्थित रहीं।

21 August 2023-World Entrepreneur Day world was celebrated in Nari Shiksha Niketan PG College under agies of the Institution's Innovation Council.A workshop on jewellery designing and making was organized in the programme Meet the Entrepreneur under the supervision of the President IIC, Prof Sapna Verma. Mrs Monika Gupta, a women entrepreneur and an alumni of the college spoke of her journey as a jewellery designer and maker. She encouraged the students on starting a business on her own model which had very humble beginnings, as she now has diversified into home decor too and has a reasonable income. The workshop had 100 participants who were given hands-on training in making necklaces, earrings, Rakhi’s and home decoration items. She also exhibited her hand-made jewellery which she markets under the banner of Aadya Collections.There was an enthusiastic participation of the faculty as well who also participated in the workshop. The programme was successfully conducted jointly by Prof. Ruchi Saxena, Convenor IIC and Dr Siddhi Jaiswal, Coordinator Innovation and Internship IIC.

World Lion’s Day 10th August, 2023
To commemorate and celebrate the survival of one of the most majestic animal LION ,10th August is celebrated as the World Lion’s Day every year. On this occasion, Department of Zoology, Nari Shiksha Niketan P.G. College under the able guidance of Principal Prof. Sapna Verma conducted an awareness program to aware girls about the conservation, expansion and protection of the habitat of the lion, often referred to as the king of the jungle.World Lion’s Day is a global initiative towards saving lions and spreading awareness about their endangerment as a species. The reason behind this initiative was the massive drop in lion’s population due to anthropogenic activities which lead to an urgent need to address this matter. The program was organised by Prof. Seema Singh, Mrs. Jyoti Singh and Ms. Akanksha Verma. Prof. Seema Singh gave a lecture on the history of this day and thrown light on 'Project Lion'. Mrs. Jyoti Singh talked about the significance of the lion in the sustainable environment. Ms. Akanksha Verma discussed about the strategies and measures to protect this majestic animal. 30 students were present during the event.

आज दिनांक 9 अगस्त, 2023 को प्रो. सपना वर्मा, प्राचार्या, नारी शिक्षा निकेतन पी जी कॉलेज और श्री ए.के सक्सेना, महासचिव, यूपी नाॅन ओलंपिक एसोसिएशन के मध्य मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए। स्वदेशी परंपरागत खेलों को बढ़ावा दिए जाने से संबंधित इस एम.ओ.यू का उद्देश्य छात्राओं में मानसिक और शारीरिक विकास करना है। ये परंपरागत खेल जैसे सेवन- स्टोन ,कैरम, शतरंज, लूडो, गेंद- ताड़ी, गुट्टक, गुल्ली -डंडा ,रूमाल झपट्टा, सतोलिया, घोड़ा जमाल खाए, लट्टू आदि हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए हैं, परंतु आज के ग्लैमर युग में विलुप्त होते जा रहे है। प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इन खेलों को आयोजित कराने का उद्देश्य नई पीढ़ी का मोबाइल और ऑनलाइन गेम से ध्यान हटाना है, ताकि उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत ना बिगड़े। साथ ही बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ अन्य खेलों का भी प्रशिक्षण दिया जा सके। आगामी दिसंबर 2023 में इन खेलों की अंतर- महाविद्यालयीय चैंपियनशिप लखनऊ में कराई जाएगी। इस अवसर पर प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. रुचि सक्सेना, शारीरिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका प्रो. ममता डोगरा और श्री राघवेंद्र मिश्र जी उपस्थित रहे।

दिनांक 01/08/2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ ने नवीन सत्र 2023 - 24 का प्रारंभ पूर्वाभिमुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) का आयोजन करके किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के आशीर्वचनों से कार्यक्रम की श्रृंखला आगे बढ़ी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राएं जीवन के नए अध्याय में भी प्रवेश ले रही हैं। महाविद्यालय में उनके विकास के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है और अधिकतम सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं l प्रो. सुमन मिश्रा ने छात्राओं को महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के लिए बनाए गए अनुशासन सम्बन्धी नियम , महाविद्यालय में संचालित कोर्सों, विभिन्न विभागों की शिक्षिकाओं, पठन-पाठन एवं व्यक्तित्व के विकास के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में छात्राओं को प्रो. आयशा फातमी ने अवगत कराया। महाविद्यालय के अंतर्गत कला संकाय द्वारा संचालित सभी विषयों, विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित विषयों एवं कॉमर्स संकाय के बारे में भी छात्राओं को सभी शिक्षिकाओं ने अवगत कराया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में संचालित कोर्स एनसीसी एवं एनएसएस कार्यक्रमों, लाइब्रेरी की सुविधा , एन-लिस्ट , छात्रवृत्ति सुविधा, इको- क्लब , सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्पोर्ट्स एवं प्लेसमेंट सेल के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया गया जिससे छात्राएं इन सभी कार्यक्रमों से लाभान्वित हो सकें एवं अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें । कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूऐसी और प्रॉक्टर बोर्ड ने संयुक्त रूप से किया l संचालन प्रो. आयशा फातमी ने किया । कार्यक्रम का औपचारिक समापन प्रो. वन्दना उप्रेती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं , IQAC Cell के सभी सदस्यों, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सभी सदस्यों के साथ-साथ कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की नवागंतुक 100 छात्राएं सम्मिलित हुई।

Rudrabhishek Pooja

World Environment Day is observed every year on 5th June. Department of Zoology, Nari Shiksha Niketan P.G. College, Lucknow, U.P. in collaboration with Eco-Club organized various programmes on June 3, 2023 to celebrate this day.The theme for World Environment Day, 2023 is “Beat the Plastic Pollution”. The programme started with the discussion about the environment related problems and their solutions with the girls and to come forward to take adequate and timely measures to protect our environment. Principal, Prof. Sapna Verma urged the students to make zero waste campus. Dr. Seema Singh encouraged students to ban the use of plastic in their houses and college campus and discussed the economic importance of Murraya koenigii (Curry leaves). Thereafter, seeds and plant samplings of Curry leaves, Paarijat and hollyhock were distributed to the students. Bird nests were also distributed to the “Eco-star” students who worked exemplary throughout the year. After that an online quiz competition was also conducted.30 students participated in this competition. The programme was organised by Dr. Seema Singh, Mrs. Jyoti Singh of Department of Zoology and N.S.S. co-ordinator Ms. Akanksha Verma. Dr.Vandana Utpreti, Dr. Ruchi Saxena, Dr. Neerja Shukla, Ms. Siddhi Jaiswal, Ms. Shipra and Ms. Kanchan Yadav were also present. Around 50 girls attended this event with great zeal and enthusiasm and pledged to use eco-friendly products. The programme concluded with national anthem.

Today, on 29/05/2023, Nari Shiksha Niketan P.G. College, Lucknow in collaboration with Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), Lucknow west organised an awareness lecture and distributed free sanitary napkins to students on the occasion of ''International Menstrual Hygiene Day". The aim of the program was to educate students about menstrual cycle and its related hygiene practices. The program was inaugurated by Principal Prof. Sapna Verma who encouraged students to promote good menstrual hygiene practices and eliminate the stigma and taboos surrounding menstruation. Prof. Manjula Upadhyay, Principal of Nauyug Kanya Mahavidyalaya described briefly about menstruation and importance of menstrual hygiene practice. Dr. Ekta Dixit Research Assistant, KGMU, ICMR told that menstruation is not something to be ashamed of or hidden away. It is a vital aspect of reproductive health and should be treated with respect and understanding. Dr. Sabia Abbas, Senior Demonstrator SGPGI elaborated the biological concept of menstrual cycle, importance of personal hygiene practices, benefits of sustainable reusable menstrual products and problems related to poor menstrual hygiene practices. Around 225 students received a packets of sanitary napkins. All the teachers were present in the program. The program was conducted by Mr. Satyam, Ms. Gauri and team of AVBP, Lucknow west. The program was organised by NSS Co-ordinators- Dr. Antima Chaudhary (Unit-1) and Ms. Akanksha Verma (Unit-2). The program was ended with National Anthem.

नवोदय 2023 (वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह):
दिनांक 26 मई, 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ द्वारा नवोदय-2023 वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक , इंडियन ओवरसीज बैंक, लखनऊ श्री संजय किशोर जी को गार्ड ऑफ ऑनर तथा पौध गमला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा नृत्य, कव्वाली, गीत आदि की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां की गयी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया गया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह प्रारम्भ हुआ। महाविद्यालय का मुख्य पुरस्कार मोना चन्द्रावती अवार्ड महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं तनु अवस्थी बी0ए0 तृतीय वर्ष, रिचा अवस्थी बी0एससी तृतीय वर्ष, तथा सुरूचि सिंह बी0काॅम0 तृतीय वर्ष को प्रदान किया गया। डाॅ0 आशा गुप्ता मेमोरियल अवार्ड एम0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता कुशवाहा एवं एम0ए0 द्वितीय वर्ष की रितु रावत को प्रदान किया गया। श्रीमती सुधा प्रकाश मेमोरियल स्काॅलरशिप स्वाति वर्मा बी0एससी0 तृतीय वर्ष एवं प्रांजलि गौतम बी0ए0 तृतीय वर्ष को प्रदान की गई। महाविद्यालय के प्रत्येक विषय में प्रत्येक वर्ष में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष प्रथम बार अनिल कुमार अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा तनु अवस्थी बी0ए0 तृतीय वर्ष को दिया गया। राजनीति शास्त्र एवं मानवशास्त्र विषय में बी0ए0 द्वितीय वर्ष में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं को क्रमशः पी.सी.तिवारी मेमोरियल अवार्ड एवं संतोषा देवी मेमोरियल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। बेस्ट एन0सी0सी0 कैडेट ,बेस्ट एन0एस0एस0 स्वयंसेवक , बेस्ट प्राॅक्टर स्वयंसेवक ,बेस्ट प्लेयर एवं बेस्ट स्टूडेंट सांस्कृतिक कमेटी के विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये । पुरस्कार स्वरूप समस्त छात्राओं को ट्राॅफी, धनराशि (नगद व चेक) एवं प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय किशोर चीफ रीजनल मैनेज़र इंडियन ओवरसीज़ बैंक, लखनऊ, क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा, श्री ललित पंत , मैनेजर, इंडियन ओवरसीज बैंक, एन.एस.एन. ब्रांच ,महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री नीरज पाठक, सह कोषाध्यक्ष श्री मुदित अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक लखनऊ विश्वविद्यालय डाॅ. विद्यानन्द त्रिपाठी, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा, अन्य महाविद्यालयों जैसे कालीचरण डिग्री कालेज के प्राचार्य आचार्य चन्द्र मोहन , ए.पी.सेन डिग्री कालेज की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव , नवयुग कन्या डिग्री कालेज की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय , अवध गर्ल्स डिग्री कालेज की प्राचार्या प्रो. बीना राय , कृष्णा देवी गर्ल्स कालेज की प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे , डी.ए.वी. कालेज के प्राचार्य प्रो. सुधांशु सिन्हा , गुरू नानक गर्ल्स कालेज की प्राचार्या प्रो. सुरभि गर्ग , नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण, कर्मचारियों एवं छात्राओं की उत्साहपूर्वक उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का समापन प्रबन्धक श्री नीरज पाठक जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ।

आज दिनांक 25/05/2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ द्वारा खेलो इंडिया के सफल आयोजन हेतु जन - जागरुकता रैली आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि आज से उत्तर प्रदेश सरकार * खेलो इंडिया* कार्यक्रम का शुभारंभ कर रही है।रैली का आयोजन नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ की प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रो. सपना वर्मा ने स्वास्थ्य के लिए खेलों के महत्व तथा राष्ट्रीय एकता के लिए खेलों की आवश्यकता जैसे विषयों पर साधारणजनों को सजग एवं जागरूक बनाने के लिए छात्राओ को प्रेरित किया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. मंजरी खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और छात्राओं को अपने उद्बोधन से अभिसिंचित किया।उक्त रैली का सफल आयोजन स्पोर्ट्स काउंसिल की समन्वयक प्रो ममता डोगरा तथा सदस्यगणों प्रो. वंदना संत ,प्रो. आयशा फातमी,प्रो. सत्या मिश्रा एवं श्रीमती ॠचा चंद के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस रैली में महाविद्यालय की बी ए प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की 47 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बी ए तृतीय वर्ष की राधिका वर्मा ने रैली के विषय पर प्रकाश डाला। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई और कैसरबाग कोतवाली होते हुए कैसरबाग चौराहे , सफेद बारादरी, भातखंडे सम विश्वविद्यालय , परिवर्तन चौक , के डी सिंह बाबू स्टेडियम होते हुए वीरांगना ऊदादेवी एवं पश्चिमी गेट(लाखी गेट) होते हुए पुनः महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा के वक्तव्य के साथ समाप्त हुई।

1. A memorandum of understanding was executed by and between BSN Infotech Private Limited, 2/63, Vipul Khand, Gomti Nagar, Lucknow-226010 and Nari Shiksha Niketan Post Graduate College, Kaiserbagh, Lucknow. BSN Infotech under the Vidya Bridge offers on-line mode related to job oriented training program on 1. Personality development 2. Foreign language 3. Advanced IT courses 4. Communications and Soft Skills etc.
2. MOU is signed on 18 May 2023 between Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow and Uptoskills, Delhi for providing internship/skill development/Entrepreneurship/ Technical Training? Project Training/ Workshop/Guest lecture/ FDP/ Industrial visit/ Research Conference for students and faculty members of the College to enhance and upgrade their skills to meet the current market standards.

दि. 16 मई , 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ की 200 छात्राओं को "द केरल स्टोरी" नाॅवेल्टी सिनेमाघर में दिखाई गई महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने महाविद्यालय की छात्राओ को सिनेमाघर मे "द केरल स्टोरी" फिल्म को दिखाए जाने का विचार किया जिसे डाॅ सरिता श्रीवास्तव ने पूरा करने का बीड़ा उठाया । इस फिल्म को श्री अभिजात मिश्रा जी प्रदेश मंत्री , भाजपा के अनुरोध पर आचार्य नरेंद्र देव वार्ड के पार्षद श्री मनीष रस्तोगी एवं श्री गौरव शुक्ला के आर्थिक सहयोग द्वारा 200 फिल्म टिकट प्रायोजित किए गये । छात्रायें पहली बार थियेटर में फिल्म दिखाए जाने से प्रफुल्लित व उत्साहित थीं । वे सभी महाविद्यालय से प्रातः 9:00 बजे निम्न प्रवक्तागण के संरक्षण में सिनेमाघर पहुंची-
1- डाॅ सरिता श्रीवास्तव
2- डाॅ सुनीता
3- डाॅ अंतिमा चौधरी
4- डाॅ नीतू मिश्रा
साथ ही महाविद्यालय की अन्य प्रवक्तागण भी छात्राओ के उत्साह वर्धन करने के लिए सिनेमाघर गयीं। संपूर्ण छात्राऐ इस फिल्म से एक बड़ी सीख लेकर लौटीं कि सही दिशा की ओर ही जागरूक रहना है। अपनी संस्कृति, सभ्यता व जड़ों को भली प्रकार जानना भी है , समझना भी है और गर्व भी करना है । लुभावने वादों पर विश्वास न करके सत्यता की परख करनी है व माता-पिता का साथ व संरक्षण कभी नहीं छोड़ना है ।

दिनांक 15-05-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय , लखनऊ में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के संरक्षण में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन संस्कृत विभाग व मनोविज्ञान विभाग द्वारा किया गया, जिसका शीर्षक था- राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में नारी सशक्तिकरण। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या और मुख्य अतिथि श्रीमान अभिजात मिश्रा, प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती गीत के साथ हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी ने मुख्य अतिथि को दुशाला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और व्याख्यान का आगाज कर छात्राओं को आशीर्वचन दिये कि यदि नारी सशक्त होगी , तब राष्ट्र अवश्य सशक्त होगा। नारियां शिक्षित हों, यह आज की मांग भी है और जरूरत भी । तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमान अभिजात मिश्रा जी ने छात्राओं को नारी- सशक्तिकरण के साथ सशक्त राष्ट्र में योगदान करने के प्रति जागरूक किया। अभिजात जी ने छात्राओं को आधुनिक चकाचौंध से बचते हुए स्वयं की सर्वांगीण उन्नति करने का संदेश दिया। उन्होने वन्दे मातरम का उद्घोष छात्राओ के साथ करके पूरे हाल को गुंजायमान कर दिया । कार्यक्रम का संचालन और आयोजन डॉ सरिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। डॉ सुनीता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रो. वन्दना उप्रेती, प्रो. सीमा सिंह , प्रो.रुचि सक्सेना , प्रो. सुमन मिश्रा , प्रो. सुनीता कुमार, प्रो. विभा अग्निहोत्री , प्रो. दिव्या पांडे , प्रो. ममता डोगरा , प्रो. वन्दना संत, डाॅ अंतिमा चौधरी समेत सभी प्रवक्तागण और 200 से अधिक छात्राओ की उत्साहजनक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

आज दिनांक 12 -05-2023 को सड़क सुरक्षा जागरूकता के अन्तर्गत प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के संरक्षण में बच्चो द्वारा मानव शृंखला का आयोजन किया गया। इसमें क्लब के सभी सदस्य डॉ अंतिमा चौधरी, डॉ नीरजा शुक्ला, मिसेज रिचा चंद और मिस आकांक्षा वर्मा उपस्थित रहे। मिसेज रिचा चंद ने चार पहिया वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की बात कही, डॉ नीरजा शुक्ला ने बताया की गाङी चलाते समय हमें ट्राफिक नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए। इस मानव शृंखला में 45 छात्राओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

The students and the faculty of the Department of English, Nari Shiksha Niketan PG College participated in The Shakespeare Literary Festival organized by the Department of English and European Languages, University of Lucknow. The event was conducted on May 11, 2023 at Malviya Hall, LU.

Students gained valuable insights into the theatre of Shakespeare through a melange of performances from his plays. Participants included-
Mariyam Ansari - SEM 2
Trisha Shukla - SEM 4
Priya Verma - SEM 4
Mamta Kumari - SEM 4
Shivani Gautam- SEM 4
Shruti Tiwari - SEM 6
Shivi Kapoor - SEM 6

आज दि. 10 मई 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,लखनऊ में भारत सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था - 1857 का महान विद्रोह । प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा के कुशल निर्देशन एवं प्रो. नीता के मार्गदर्शन में इतिहास विभाग की छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन कु.ज्योति रावत, बीए प्रथम वर्ष सेमेस्टर 2 द्वारा किया गया। कार्य का शुभारंभ में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने इस अवसर पर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और कहा कि महिलाओं को अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है तथा उन्होंने सोशल मीडिया की गुलामी से स्वयं को मुक्त रखने के लिए जोर देते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की संयोजिका के रूप में इतिहास विभाग की प्रो. नीता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की आयोजन समिति में इतिहास विभाग की सभी छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही । नेहा कुमारी धानुक बीए प्रथम वर्ष semester-2 ने उक्त विषय पर प्रथम वक्ता के रूप में अपना भाषण दिया और अट्ठारह सौ सत्तावन के महान विद्रोह में महिलाओं की भूमिका पर विशेष बल दिया। उन्होंने अपने भाषण में रानी लक्ष्मीबाई ,झलकारी बाई ,उदा देवी इत्यादि वीरांगनाओं की चर्चा की ।शिवानी राजपूत बीए द्वितीय वर्ष सेमेस्टर 4 ने द्वितीय वक्ता के रूप में उक्त विषय पर अपना भाषण दिया और 1857 का महान विद्रोह में वीरांगनाओं की भूमिका पर जोरदार बल दिया । उन्होंने नारी शक्ति को प्रदर्शित किया जिसमें रानी लक्ष्मीबाई ,कुमारी मैना ,झलकारी बाई इत्यादि पर चर्चा की । शिवांशी बीए प्रथम वर्ष सेमेस्टर 2 ने तृतीय वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए 1857 के विद्रोह पर संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए इसके सभी पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने अपने भाषण में उक्त विद्रोह का प्रारंभ , आर्थिक ,धार्मिक और तात्कालिक कारण ,दमन तथा असफलता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवांशी, बीए प्रथम वर्ष सेमेस्टर 2 , द्वितीय स्थान नेहा कुमारी धानुक बी ए प्रथम वर्ष सेमेस्टर 2, तृतीय स्थान शिवानी राजपूत बीए 2 सेमेस्टर 4 ने प्राप्त किया ।इस कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। प्रो. नीता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Miss Fresher Ms. Vanshika Verma & Miss Nari ( farewell ) Ms. Nikita Singh was crowned in a grand function thrown by students of Nari Shiksha Niketan PG College on 29th April , 2023 . First runner up of Miss Farewell was Ms.Pooja Kannaujia and second runner-up was Ms. Pranjali Gautam . First Runner-up of Miss Fresher was Ms. Muskan Sahab & second runner-up was Ms. Kajal Rawat . The competition was judged by Prof. Vandana Sant , Dr. Shobha Tripathi & Mrs. Alpana Mehrotra . Principal Prof. Sapna Verma crowned the winners of competition and blessed the students .Solo dances and group folk song were the attraction of the function. Program ended with gifts to senior students and food packets to everyone present . It was a party arranged by students with full enthusiasm . Cultural Program was a hit which was prepared under the able guidance of Dr. Sunita, Dr. Antima Chaudhary, Ms. Shipra , Ms. Akanksha Verma and Mrs. Kirti Sharma . Proctorial Committee supervised everything regarding seating arrangement, discipline and winding up of function. Prof. Sunita Kumar, Prof. Mamta Dogra , Dr. Neetu Mishra , Ms Siddhi Jaiswal worked with dedication. Decoration & Rangoli Committee members Prof. Neeta , Dr. Indu Kanojia, Dr. Divya Pal guided the students in Rangoli . Efforts of Non-teaching staff was commendable regarding ground cleaning, pavilion cleaning, bringing chairs from common room and keeping them again , stage decoration etc. Teaching Staff were present to encourage the bubbling students.

India's 74th Republic Day was celebrated with patriotic fervour in Nari Shiksha Niketan P G College, Lucknow on 26th January 2023. The day was also marked with the celebration of Basant Panchmi. Our Principal, Prof. Sapna Verma unfurled the National Flag accompanied by the recitation of National Anthem. In addition to it, she extended a welcome address to the assembled students, faculty members and all the suppprting Staff of College and urged everyone to contribute towards the unity and integrity of our Nation. On the auspicious occasion of Basant Panchmi, all the gatherings sought the blessings of Goddess of knowledge, wisdom, art and culture by performing the traditional Saraswati pujan.The event was a great success , around 100 attendees including students, faculty members and supporting staff graced the event with great zeal.

आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा " भारत की गौरवशाली विरासत" विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्मारक भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की शिक्षिकाओं डॉ वंदना संत ,डॉ आयशा फातमी, डॉ सुनीता के साथ महाविद्यालय की 15 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रभाल मिश्रा (पूर्व अधीक्षण पुरातत्वविद,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण,भारत सरकार) के द्वारा द्वितीय पुरस्कार महाविद्यालय की श्रीजल अग्रवाल (सेम ६)एवं सांत्वना पुरस्कार संतोषी सिंह(सेम ६) को दिया गया। कार्यक्रम में अन्य महाविद्यालयों के लगभग ६० से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

आज दिनांक 13/04/2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण एवं गर्भ संस्कार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वयं के लिए जागरूक और जिम्मेदार बनाना था। इंस्टीट्यूट ऑफ वूमेन स्टडीज, लखनऊ विश्वविद्यालय की समन्वयक डाॅ मानिनी श्रीवास्तव द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं एवं इससे जुड़े मिथकों के बारे में उन्होने अपने विचार छात्राओं के साथ साझा किया। तत्पश्चात लखनऊ विश्वविद्यालय के अदम्य ग्रुप के 20 छात्र-छात्राओं ने बहुत ही प्रभावशाली नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समाज के कुछ मुद्दों पर सवाल उठाए जैसे- (1) महिलाओं से छेड़छाड़,  (2) महिलाओं को समान वेतन न मिलना, (3) महिलाओं पर घर और बाहर के काम का बढ़ता बोझ, (4) ट्रांसजेन्डर की घरेलू समस्या। नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या  प्रो. सपना वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ इन्दू कनौजिया और डॉ दिव्या पाल ने किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं तथा लगभग 100 छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही ।

आज दिनांक 12-04-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के संरक्षण में वार्षिक पूर्व- छात्रा समारोह 2023 नारी रत्नम 2.0 और अभिभावक- शिक्षक मिलन समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक श्री नीरज पाठक और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन से हुआ। उसके बाद जैरी खान , नेहा धनुक आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना और महाविद्यालय के कुल गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। डॉ सरिता श्रीवास्तव ने संस्कृत में स्वागत- गान प्रस्तुत किया। प्रबंधक श्री नीरज पाठक जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए सबका उत्साह वर्धन किया। प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी ने पूर्व छात्राओं और सभी अभिभावकों का स्वागत किया और महाविद्यालय की परम्परा से परिचित कराया।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रायें मेजर रजिया परवीन (प्रोफेसर, अरब कल्चर, नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ) ,डाॅ अजिता सिंह (डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ), डाॅ दीपा अवस्थी ( असिस्टेंट प्रोफेसर, बी एड, ए. एन. डी टीचर्स ट्रेनिंग पी. जी. कालेज, सीतापुर), डॉ शुनेज़ी यूनुस ( असि. प्रोफेसर अरब कल्चर, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी. जी. कालेज, लखनऊ), डॉ रचना द्विवेदी ( असि.प्रोफेसर, राजनीतिशास्त्र, जवाहरलाल नेहरू पी. जी. कालेज, बाराबंकी), डॉ रत्ना तिवारी ( असि. प्रोफेसर, जन्तु विज्ञान विभाग, आई टी कालेज, लखनऊ), प्रो. विनीता लाल ( प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गवर्नमेंट डिग्री कालेज,लखनऊ ), डॉ प्रमिला पांडे ( असि. प्रोफेसर , वनस्पति विज्ञान विभाग,बी एस एन वी पी जी कालेज , लखनऊ), सुश्री रिचा त्रिवेदी ( प्रधानाध्यापिका, रामसेवक त्रिवेदी गर्ल्स इंटर कालेज, इटौंजा), डॉ रश्मि मिश्रा एवं श्रीमती शशि वर्मा ( लैब असिस्टेंट, नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ), कु नीलम ( नारी सेवा समिति), सुश्री शिवांगी तिवारी ( कम्प्यूटर आपरेटर ) , श्रीमती माला सिंह ( महानगर डेंटल क्लीनिक) ,श्रीमती स्मिता तिवारी के साथ वर्तमान छात्रायें और अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सभी उपस्थित पूर्व-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी सम्माननीय गुरूजनों के प्रति आभार व्यक्त किया कि आज वे जहां भी हैं , अपनी टीचरों के आशिर्वाद से हैं । पूर्व-छात्राओं ने क्लास रूम, लैब , लाइब्रेरी आदि जगहों पर अपनी यादें ताजा कीं।
इस अवसर पर आये हुए छात्राओ के अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ नेहा सिंह एवं डाॅ नीरजा शुक्ला द्वारा किया गया। प्रो. विभा अग्निहोत्री के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सुश्री आकांक्षा वर्मा एवं सुश्री शिप्रा के निर्देशन में छात्राओं ने महाविद्यालय को सुंदर रंगोली से सजा दिया । प्रो. वंदना उप्रेती, प्रो. सुमन मिश्रा , प्रो. मंजरी खन्ना, प्रो. सुनीता सिंह, प्रो. सुनीता कुमार, प्रो. सीमा सिंह , प्रो. रुचि सक्सेना , डाॅ अपर्णा सेंगर, डाॅ नीतू मिश्रा सहित सभी प्रवक्ताओं की इस अवसर पर उत्साहजनक उपस्थिति रही ।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा, आज दिनांक 24/03/2023 को बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओ को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण करने हेतु सीएसआईआर - इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (CSIR -IITR), सेण्टर ले जाया गया। सभी छात्राएं एवं शिक्षिका मिस कंचन यादव (वनस्पति विभाग) के साथ 12 बजे संस्थान पहुंचे। जहां पर छात्रो को मॉलिक्यूलर एवं माइक्रोबायोलॉजी के लैब का भ्रमण कराया गया, लैब के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप शर्मा जी के अंतर्गत, वर्त्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट बारे में विस्तृत रूप से छात्राओं को बताया गया। इसके साथ साथ विद्यार्थी, शोधार्थियों से भी मिले और उनके प्रयोग से संबंधित जानकारी भी प्राप्त किये और लैब में उपस्थित मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के इंस्ट्रूमेंट जैसे- पीसीआर, आरटी पीसीआर, जेल डॉक्, सेंट्रीफ्यूज, सोनिकटर, प्लेट रीडर एवं माइक्रोबायोलॉजी लैब में बिभिन्न प्रकार के माइक्रोस्कोप जैसे कनफोकल माइक्रोस्कोप, फ्लुरोसेंट माइक्रोस्कोप, सेम और टेम के प्रयोग किस प्रकार, क्यों और कैसे करते है, के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। जो की विद्यार्थियों के लिए इनके शिक्षण में लाभप्रद होगा। छात्राओं ने अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए प्रश्न किये जैसे- की हमलोग बीएससी 4th year में 6 महीने का प्रोजेक्ट करना है, तो किस-किस एरिया में कर सकते है, जिसके बारे में डॉ. वी.पी. शर्मा द्वारा सभी प्रश्नो के उत्तर बिस्तृत रूप से दिया गया, साथ ही यह भी बताया गया की बीएससी की छात्राये अपने उज्जवल भविष्य के लिए किस प्रकार से सीसआईआर के किसी भी प्रोजेक्ट में साक्षात्कार देकर रिसर्च या ट्रेनिंग कर सकती है। लैब विजिट छात्राओं के लिए साइंस के प्रति विशेष रोचक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने वाला शिक्षाप्रद अनुभव रहा, जिससे विद्यार्थी प्रभावित होकर अपने अनुभव प्रिंसिपल मैडम से भी साँझा किये I इस शैक्षणिक यात्रा में कुल 9 छात्राएं उपस्थित रही।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान द्वारा IQAC के अंतर्गत, आज दिनांक 25/02/2023 को बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओ ने आर्गेनिक खाद बनाया। ये कार्य छात्राओ को बनस्पति उद्यान में पौधों की देख रेख किस प्रकार की जाती है, इसकी सूक्ष्म प्रशिक्षण के रूप में दिया गया था। छात्राओं ने सब्जियों के छिलके, फलो के छिल्के, फूलों की पंखुड़ियाँ, औषधीय पौधों की पत्तियों आदि के प्रयोग करके आर्गेनिक उर्वरक बनाया जिसमें पाये जाने वाले तत्वों सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरान, जिंक आदी के महत्व के बारे में भी समझा। फिर वनस्पति उद्यान में लगे पेड़ पौधों में कितनी मात्रा में आर्गेनिक खाद इस्तेमाल करना है इसके बारे में भी सभी ने जानकारी प्राप्त किया। साथ ही छात्राओं ने सुगन्धित पौधे, माइक्रोग्रीन पौधे, और औषधि पौधे भी लगाए गए I पौधों की उपयोगिता और होने वाले लाभ के बारे में वनस्पति विज्ञान विभाग की शिक्षिका कंचन यादव के द्वारा बताया गया। इसे देखना एक रोमांचक और शिक्षाप्रद अनुभव रहा I साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा और आईयूएसी टीम की सदस्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। इस शैक्षणिक सत्र में कुल सभी प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं उपस्थित रहीं।

आज पुलवामा शहीद दिवस के अवसर पर वीर गति को प्राप्त 40 शहीदों को याद करते हुए समस्त नारी महाविद्यालय परिवार भावुक था एवं आतंकवादियों की कायराना हरकत की निन्दा कर रहा था। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सपना वर्मा , डाॅ सुनीता कुमार , डाॅ सुमन मिश्रा , डाॅ सुनीता , डॉ सुनीता सिंह आदि ने अपने उद् गार प्रकट किए। अंत में सभी ने वीर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की ।

आज दिनांक 06-02-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के संरक्षण में जी-20 के परिपेक्ष्य में स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने स्वास्थ्य की महत्ता व अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता के बारे में बताया। तत्पश्चात विशेषज्ञ श्री साइमन पैट्रिक ने बताया कि अच्छी जीवन-शैली , खान-पान व सही समय पर चेक-अप करवाते रहने से बीमारी को होने व बढ़ने से रोका जा सकता है ।सेमिनार का आयोजन जी-20 नोडल अधिकारी डाॅ सीमा सिंह तथा एन.एस.एस. अधिकारी डॉ अंतिमा चौधरी और मिस आकांक्षा वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता और शिक्षणेत्तर कर्मचारी समेत 45 लोग उपस्थित रहे । अन्त में थायरोकेयर पैथोलॉजी लैब के कार्ड सभी के मध्य वितरित किए गए ।

G20 Painting Competition On 3rd February, 2023, Department of Zoology, Nari Shiksha Niketan P.G. College, Lucknow, U.P. organized a painting competition. The event was organized under the aegis of G20, Lucknow. 32 students participated in this competition. Principal, Prof. Sapna Verma was present for the distribution of awards and certificate to the winners. Among all, Shanti Kumari of B.Sc., Semester V, got first prize, Nisha Verma of B.Sc., Semester V got the second prize while Bushra Khan of B.A., Semester I secured third place. Anamta Nafees of B.Sc., Semester III and Sristi Gupta B.A., Semester I got the consolation certificates. The painting competition was jointly organised by Nodal officer, Dr. Seema Singh, and judged by Dr. Azra Bano, Dr. Sunita Kumar and Dr. Ruchi Saxena. Mrs. Jyoti Singh, Ms. Akanksha Verma, Ms. Shipra and Ms. Kanchan Yadav were also present. Certificate of participation was given to all the girls. Around 50 girls were present during this event. All the girls participated in the event with great zeal and enthusiasm.

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान एवम् मानव विज्ञान विभाग द्वारा IQAC के अंतर्गत, आज दिनांक 31/01/2023 को बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओ को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण करने हेतु सीएसआईआर - केंद्रीय औषधीय और सुगंधित पौधे संस्थान, (CSIR - CIMAP) ले जाया गया । सभी छात्राएं , शिक्षिकाएं मिस कंचन यादव और डॉ नेहा सिंह के साथ सुबह 10 बजे संस्थान पहुंचे । जहां पर किसान मेला का आयोजन किया गया था। जहां दूर - दूर से किसान नए तकनीकों के द्वारा एयरोमेटिक पौधों से कैसे उत्पादन करके लाभ उठा सकते है। जिसमे इंस्टीट्यूट के शोधार्थियो ने साबुन, तेल, गुलाब जल, सैनिटाइजर, कीटनाशक, परफ्यूम, अगरबत्ती एवम धूपबत्ती के निर्माण का ऑर्गेनिक तरीको से बनाने की जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों ने अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की उपजाऊ भूमि और निश्चित तापमान पर पेड़ पौधों को लगाना और कीटनाशक का छिड़काव करने के बारे में जानकारी प्राप्त किया। फिर वनस्पति उद्यान का दौरा किया और दुर्लभ और लुप्तप्राय पौधों की प्रजातियों को देखा। छात्राओं को शोध संस्थान में जा कर विभिन्न पौधों का संरक्षण ,संग्रहण, अध्ययन का अवसर मिला। छात्राओं ने संस्थान के विभिन्न वैज्ञानिकों की प्रयोगशाला और वहाँ रखी मशीन और उपकरणों को भी देखा और जानकारी हासिल की । इसे देखना एक रोमांचक और शिक्षाप्रद अनुभव रहा I इस शैक्षणिक यात्रा में कुल 15 छात्राएं उपस्थित रही I

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन दिनांक 25 जनवरी, 2023 को नारी शिक्षा निकेतन पी0जी0 कालेज, लखनऊ में किया गया। ’’मैं भारत हूँ’’ गीत के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-निबंध, वाद-विवाद, रंगोली और क्विज का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु0 कीर्ति पाण्डेय, द्वितीय स्थान पर कु0 बुशरा खान एवं तृतीय स्थान पर कु0 पूजा चौधरी रहीं। इस अवसर पर सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किये गये। मतदाता साक्षरता क्लब की सदस्या डाॅ0 वंदना उप्रेती एवं डाॅ0 सुमन मिश्रा के निर्देशन में एक रैली भी निकाली गई, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया और ’’वोट जैसा कुछ नही’’, ’’वोट जरूर डालेंगे हम’’ ’’मतदान हमारा अधिकार है’’ ’’हम सभी को वोट का प्रयोग करना है और सभी को जागरूक करना है’’ आदि नारे लगाती हुई रैली में प्रतिभागी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने सबको जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा के साथ-साथ अन्य सभी उपस्थित कार्मिकों केे मतदाता जागरूकता शपथ के साथ हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती पद्मिनी कृष्णा के संरक्षण में हुआ और कार्यक्रम में महाविद्यालय की 50 छात्राओं, समस्त शिक्षिकाओं एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 वंदना उप्रेती और डाॅ0 सुमन मिश्रा द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।

आज दिनांक 24 जनवरी 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधक श्रीमती पद्मिनी कृष्णा के संरक्षण एवं प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के निर्देशन में एवं डॉ वंदना संत,डॉ आयशा फातमी ,डॉक्टर सुनीता (प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर "उत्तर प्रदेश:उत्तम प्रदेश" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 12 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं के प्रयास सराहनीय रहे । प्रथम स्थान बीए सेमेस्टर-I की शालिनी , द्वितीय स्थान बीए सेमेस्टर-I की अंजलि एवं तृतीय स्थान बीए सेमेस्टर-I की आयुुषी तिवारी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार बीए सेमेस्टर-V की आरती वर्मा ने प्राप्त किया।

आज दिनांक 23-01-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में छात्रा- सेमिनार आयोजित किया गया। संस्कृत विभाग की प्रवक्ता डॉ सरिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आयोजन और संचालन किया। छात्रा रिचा शुक्ला,पलक , तुलसी सिंह और आयुषी ने भाषण कविता एवं कहानी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने अपने वक्तव्य में नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेने को बताया। कार्यक्रम में डॉ अंतिमा चौधरी उपस्थित रही। 25 से अधिक छात्राओं की उत्साहजनक उपस्थिति दर्ज कराई।

More than 70 students are participating in Walkathon . I request all subject teachers to mark PRESENT for these students who are representing our college in Walkathon as they are PRESENT today.

आज दिनांक 16 जनवरी, 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सप्ताह-पर्यंत चलने वाले कार्यक्रम में आज एक संगोष्ठी का आयोजन रसायन शास्त्र विभाग द्वारा किया गया। प्रबंधक श्रीमती पद्मिनी कृष्णा एवं प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के संरक्षण में एवं डॉ रूचि सक्सेना, डॉ0 नीरजा शुक्ला एवं सुश्री सिद्धी जायसवाल के संयोजन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ0 सुमन मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग ने स्वामी विवेकानंद जी से जुड़े सभी विचार प्रस्तुत किये। उन्होने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का युवाओं के लिये कहना था कि उन्हें निर्भीक रहकर अपना जीवन यापन करना चाहिये तथा सेंस ऑफ हयूमन को सही दिशा में प्रयोग करना चाहिये एवं नर में नारायण को देखना चाहिये। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कु0 विशाखा शेखर ने स्वामी विवेकानंद जी का जीवन परिचय दिया, कु0 कल्पना ने उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को बताया, कु0 दीप्ती ने शिकागो व्याख्यान की विस्तुत जानकारी दी, कु0 दीक्षा ने बताया हमारे देश में युवा दिवस क्यों और कैसे मनाया जाता है और कु0 अनम्ता ने आज के परिपेक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से अवगत कराया। सभी छात्राओ को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए छात्र-जीवन में उन्हें अपनाने पर बल दिया ।सभी प्रतिभागी छात्राओ को प्राचार्या द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये । अंत में डॉ0 नीरजा शुक्ला ने सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं का आभार एंव धन्यवाद व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Today, on 13/01/2023, Nari Shiksha Niketan P.G. College, Lucknow in collaboration with "Nine Foundation Gorakhpur" distributed free sanitary napkins to students and faculties. The aim of the program was to bring change in the perception of menstruation and establish a right of every women to personal hygiene. The program was held in Room No. 5. Around 150-200 students and all faculties received 2 packets of sanitary napkins. Under the patronage of Manager Mrs. Padmini Krishna and guidance of Principal Prof. Sapna Verma, the program was successfully conducted. The program was organised by NSS Co-ordinators- Dr. Antima Chaudhary (NSS Unit I) and Ms. Akanksha Verma (NSS Unit II).

Report
National Youth Day Celebration
Online Slogan Making Competition
Thursday, January 12, 2023.
National Youth Day is celebrated every year on January 12 to celebrate the birth anniversary of Swami Vivekanand Ji.
Department of Commerce, Nari Shiksha Niketan PG College, Lucknow organised an Online Slogan Making Competition.
Around 12 participants participated in the competition. The students showcased their innovative ideas and participated with full zeal and enthusiasm.
The winner for the competition is Kajal Sharma of B.Com Sem-1
Under the guidance of our Principal Prof. Sapna Verma, the event was successfully organized by Dr. Sabahat Shamim, Dr. Neetu Mishra and Mrs. Sheema Abbas with Program Cordinator Dr. Razia Parveen.

दिनांक 3 जनवरी 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सावित्री बाई फुले जयंती समारोह प्रबंधिका श्रीमती पद्मिनी कृष्णा जी के संरक्षण एवम प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सावित्री बाई फुले एक महान समाज सुधारक, शिक्षिका एवम मराठी कवियित्री थीं। उन्होंने बालिकाओं और स्त्रियों की शिक्षा और अधिकारों की दिशा में बहुत अधिक कार्य किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं को प्रोत्साहन पूर्ण व्याख्यान दिए। डॉक्टर सुमन मिश्रा, डॉक्टर सुनीता कुमार, डॉक्टर नीता, डॉक्टर ममता डोगरा और डॉक्टर सबाहत ने सावित्री बाई फुले के व्यक्तित्व और कृतित्व के विभिन्न पहलुओं से छात्राओं को परिचित करवाया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ नीतू और डॉक्टर शीमा द्वारा किया गया। डाॅ दिव्या पाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम से सम्बंधित प्रमुख बिंदु --
दिन : मंगलवार
दिनांक  : 03.01.2023
कक्ष संख्या :15
प्रोग्राम  : सावित्री बाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में प्रवक्ताओं द्वारा व्याख्यान
उपस्थित छात्राओं की संख्या- 25

Sports Council of Nari Shiksha Niketan Post Graduate College, Lucknow organised an intramural competition of Volleyball and Kabaddi on 4 February 2023....The program started with the blessings of the principal Professor Sapna Verma .Students participated in the competition with zeal & enthusiasm.In Kabaddi Poojari team won the match and bagged the winner trophy.Pooja Kanaujia was declared the best player..In Volleyball Team Nirmal won the tournament and Shaniya got best player award.Many teachers grace the occasion with their students.
Sports council
Convener- Dr Mamta Dogra
Members -Dr Vandana Sant
Dr Aisha Fatmi
Dr Satya Mishra
Dr Richa Chand

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यायल के बॉटनी विभाग और NSS के द्वारा आज दिनांक 15.10.2022 को "विश्व खाद्य दिवस " का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा का स्वागत एक विशेष और अत्यंत मनमोहक अनाज के गुलदस्ते से किया गया | प्राचार्या ने सभी लोगों को संतुलित आहार का महत्व बताया तथा सभी से पौष्टिक भोजन लेने का आग्रह किया| इसके बाद बी.एससी. प्रथम की छात्रा कल्पना ने विश्व खाद्य दिवस के इतिहास, महत्व ,उद्देश्य और थीम बताया | प्रथम वर्ष की छात्राओं ने एक एक करके हमारे जीवन में सब्जियों , फलों तथा अनाजों का महत्व बताया | इसके बाद नैन्सी और तनु ने खाद्य संकट ,भोजन की बर्बादी और इसके उपायों पर भी चर्चा किया | कार्यक्रम की अगली कड़ी में बी. एससी. द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने खुद से उगाये हूए धान , सरसों ,अमरुद ,अनार इत्यादि के पौधों का सजीव प्रदर्शन किया | कर्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष की छात्रा ऐमन ने किया | कार्यक्रम का आयोजन NSS अधिकारी डॉ. अंतिमा चौधरी , मिस आकांक्षा वर्मा और बॉटनी विभाग की मिस शिप्रा और मिस कंचन यादव ने किया | इसमे महाविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग की शिक्षिकाएं डॉ. नीरजा शुक्ला और मिस सिद्धि जैसवाल भी मौजूद रहीं |इस कार्यक्रम में कुल 25 छात्राओं की उपस्थिति रही |

आज दिनांक 10-10-2022 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' के उपलक्ष्य पर श्री मती पद्मिनी कृष्णा के संरक्षण में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा द्वारा महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं के साथ पैनल चर्चा हुई। | कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के सभी पहलुओं पर जानकारी भी दी। सभी प्रवक्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य से होने वाली होने वाली परेशानियों और निदान पर सकारात्मक चर्चा करी। डॉ अन्तिमा चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। चर्चा में महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं की उत्साहजनक उपस्थिति रहीं।

आज दिनांक 08-10-2022 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य पर प्रबंधक श्री मती पद्मिनी कृष्णा और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ मंजरी खन्ना के वक्तव्य से हुआ। उन्होंने छात्राओं को संस्कृत में रामायण जैसे महान महाकाव्य के रचयिता आदि कवि वाल्मीकि के जीवन से परिचित कराया। डॉ रजिया परवीन ने बच्चों को ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ अन्तिमा चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में डॉ इंदु कन्नौजिया भी उपस्थित रही। व्याख्यान का आयोजन हिन्दी विभाग,NCC और NSS अधिकारी द्वारा किया गया। व्याख्यान में 45 छात्राएं सम्मिलित हुई।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान , चरण चार के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ, में अतुलनीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाया गया।कार्यक्रम का आयोजन मिशन शक्ति टीम ,एन एस एस एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विशेष सहयोग से हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता डॉ ममता डोगरा के संबोधन से हुआ।तत्पश्चात मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयक डॉ सुनीता कुमार द्वारा प्राचार्या प्रो सपना वर्मा महोदया का स्वागत किया और मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिलाओं वी बालिकाओं के लिए खेल कितना आवश्यक हैं पर जोर दिया । अपने उद्बोधन भाषण में प्राचार्या ने जीवन में खेल के महत्व और लक्ष्य के प्रति शिद्दत को प्रमुखता से रखा। कार्यक्रम में 70 छात्राओं ने भाग लिया जिसमे राधिका वर्मा,पूजा कन्नौजिया, निकहत जहेरा ने खेल दिवस से संबद्ध विभिन्न विषयों पर अपने विचार भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के अंत मे डॉ अपर्णा सेंगर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या द्वारा सभी छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम की शपथ ग्रहण करायी गई और इसके बाद शिक्षिकाओं के मध्य टेबल टेनिस का चैलेंज राउंड भी कराया गया। महाविद्यालय की प्रेसिडेंट श्रीमती पदमिनी कृष्णा के सरंक्षण में, प्राचार्या प्रो सपना वर्मा एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयक डॉ सुनीता कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न किया गया।कार्यक्रम के संचालन में डॉ अंतिमा चौधरी,मिस आकांक्षा, डॉ नीतू मिश्रा का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 26 / 08/ 2022 को आज़ादी अमृत महोत्सव अभियान के तहत पावर्टी इरेडिकेशन सिंस इंडीपेंडेंडेंस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर सपना वर्मा द्वारा किया गया । उनके द्वारा 3 Ps ( जनसंख्या, प्रदूषण और गरीबी) पर विस्तार से चर्चा की और एवं संपोषणीय विकास के लिए इनके महत्व के बारे में चर्चा की। मुख्य वक्ता डॉ अजरा बानो ने भारत में गरीबी को दूर करने के लिए चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मनरेगा, स्किल इंडिया,प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सामाजिक वितरण प्रणाली, गरीबी के आकलन के आकलन के लिए बनाई गई अलघ, लकड़ावाला, तेंदुलकर, रंगराजन कमेटी इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की । डॉक्टर दिव्या पाल द्वारा गरीबी को दूर करने के उपायों , बेरोजगारी एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर अपने विचार छात्राओं के साथ साझा किया। कार्यक्रम में सभी छात्राओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही ।छात्राओं की संख्या 50 थी। कार्यक्रम का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ वंदना उपरेती एवं आजादी अमृत महोत्सव के समन्वयक में डॉ इंदु कनौजिया उपस्थित रहीं।

Rangoli Competition winners with their trophies and certificates... 26.08.2022

Report- Cyber Security and Awareness Program- Poster Making Competition
Aug-3, 2022, Time- 11 am, Venue- College Campus
The departments of History and English of Nari Shiksha Nitetan PG College organised a poster making competition under the aegis of cyber security and awareness program on 3rd August 2022 at 11 am in the college premises.
The students demonstrated the need and means to be secure while using the internet in the posters. They gave presentations on the contents of their posters.
Around 25 students participated in the event. Among them significant contributors are-
Nishi Awasthi- sem 2
Anshika Vishwakarma- sem 2
Janhavi- sem 2
Neha kumari Dhanuk- sem 1
Sarika Chauhan- sem 1
Karishma- sem 6
Shruti Bajpai- sem 4
Shruti Tiwari- sem 4
Kajal Rawat- sem 6
Nisha Gautam- sem 6
The poster competition was coordinated by Dr Neeta of History department and Dr Divya Pande of English department.
The incharge’s of the program were- Dr Razia Parveen, Dr. Indu Kannaujia and Dr Divya Pal.
The Principal , coordinators and students held an interactive session.The Principal Prof. Sapna Verma addressed the students, praised them for their participation and motivated them to stay safe and educate their family and community for the same.

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,लखनऊ में करगिल के शहीदो को याद करते हुए आज दिनाँक 26 जुलाई, 2022 को कारगिल विजय दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेेसर सपना वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए देश के लिए शहीद होने वाले वीरों को नमन किया ।छात्राओं ने सामूहिक स्वर में 'हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए' और ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी' जैसे देशभक्ति के गीतों से गायन करते हुए कालेज प्रांगण को गुंजायमान किया। यह कार्यक्रम मेजर डॉ रज़िया परवीन और हिंदी विभाग की डाक्टर शोभा त्रिपाठी के निर्देशन में हुआ। मनोविज्ञान विभाग की डॉ0 अनुरक्ति चतुर्वेदी ने छात्राओं को कैप्टन मनोज पाण्डे के बारे में बताया। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण तथा शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

*इतिहास विभाग की रिपोर्ट: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम* आज दिनांक 07 जुलाई,2022 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की संरक्षिका श्रीमती पदमिनी कृष्णा जी के कुशल संरक्षण एवं प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के कुशल निर्देशन में इतिहास विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शीर्षक पर छात्राओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर स्लाइड्स शो के माध्यम से प्रकाश डाला गया तथा आजादी का अमृत महोत्सव एवं उक्त शीर्षक पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मतंशा ख़ान और नीलम यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका के रूप में इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीता ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की आयोजन समिति में इतिहास विभाग की समस्त छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। करिश्मा, काजल पाल, निशी अवस्थी, जान्हवी, शिवानी कश्यप, शिवानी राजपूत, प्रीति, मधु और अंशिका विश्वकर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों मंगल पांडे, बेगम हजरत महल, नाना साहब, तात्या टोपे ,वीर कुंवर सिंह, रानी लक्ष्मीबाई इत्यादि पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डॉ सीमा सिंह जी, मिस ज्योति सिंह ,मिस आकांक्षा वर्मा, मिस शिप्रा तथा मिस कंचन यादव शिक्षिकाऐं उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
डॉ नीता, इतिहास विभाग , दिनांक 07 जुलाई, 2022

दिनांक 06 जुलाई,2022, दिन बुधवार को साइबर जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु निम्न है - पोस्टर प्रतियोगिता में , नीलोफर भारती, प्रिया भारती, मंतशा परवीन क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्विज प्रतियोगिता में ,प्रथम टीम नीलोफर भारती और रुचि लोधी (सेम 6), दिवतीय टीम मंतशा परवीनऔर गुनगुन सोनकर (सेम 2), तृतीय टीम राधा मौर्य और काजल यादव(सेम2,)क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल - डॉ. इंदु कनौजिया और डॉ. अंतिमा चौधरी
कार्यक्रम आयोजक/संचालक - अर्थशास्त्र विभाग
1- डॉ अजरा बानो
2- डॉ दिव्या पाल
कार्यक्रम समन्वयक -
1- डॉ रज़िया परवीन
2- डॉ इंदु कनौजिया
3- डॉ दिव्या पाल
उपस्थित छात्राओं की संख्या- लगभग - 25
उपस्थित शिक्षिकाओं की संख्या - 04
इस अवसर पर छात्राओं ने अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया।

AQAR Report 2021-22 presented to Manager / President Mrs. Padmini Krishna on 6th June, 2022

विश्व पर्यावरण दिवस- 2022 के उपलक्ष्य में 5 जून 2022 को नारी शिक्षा निकेतन (पीजी) कॉलेज, लखनऊ में आई क्यू ए सी एवं इको क्लब के संयुक्त सहयोग से सतत पर्यावरण प्रबंधन अभ्यास के तहत दो दिवसीय पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम केवल एक पृथ्वी के साथ जूम प्लेटफॉर्म पर 5 जून को शाम 4 बजे आभासी कार्यक्रम शुरू हुआ जो 50 वर्ष पूर्व 1972 से आज भी पर्यावरण दिवस मनाया जाता रहा है । डॉ रुचि सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का पृथ्वी के साथ धरती माँ एक रिश्ता होना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से एक व्यक्ति पानी, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और जानवरों की रक्षा करके और न्यूनतम अपशिष्ट पैदा करके योगदान दे सकता है। डॉ सीमा सिंह ने विद्यार्थियों को पॉलीथिन मुक्त परिसर बनाने का संकल्प दिलाया। प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने छात्राओं से पॉलीथिन के खतरे को रोकने के लिए तीन 'आर'- रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल का पालन करने का आग्रह किया और कालेज, प्रदेश एवं देश को प्रदूषण-मुक्त रखने में सहयोग करने का संकल्प लेने के लिए उत्साहित किया। विश्व पर्यावरण दिवस की कड़ी को 6 जून को जारी रखते हुए महाविद्यालय प्रांगण में छात्राओं द्वारा सभी पेड़ों को क्रम से संख्याकित किया गया और कार्बनिक खाद बनाने केलिए गड्ढा (कम्पोस्ट पिट) खोदा गया । सभी छात्राओं ने कालेज-प्रांगण के एक - एक पेड़ को गोद लेकर वर्ष- पर्यन्त देखभाल की जिम्मेदारी ली और इसी के साथ विश्व पर्यावरण दिवस संपन्न हुआ।

सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 01 जून,2022 , दिन बुधवार को साइबर जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु निम्न हैं -
विषय - "आभासी दुनिया में लिंग आधारित हिंसा और साइबर सुरक्षा "
(Gender based violence in vertual world & cyber security)
वक्ता - डॉ मेघना अरोरा
सहायक प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, वर्धमान कॉलेज,बिजनौर, उ.प्र.।
गरिमामयी उपस्थिति एवं उद्बोधन: प्राचार्या - प्रो. सपना वर्मा द्वारा कार्यक्रम आयोजक/संचालक - समाजशास्त्र विभाग
1- डॉ सुनीता कुमार
2- डॉ सत्या मिश्रा
3-डॉ अपर्णा सेंगर
कार्यक्रम समन्वयक -
1- डॉ रज़िया परवीन
2-डॉ इंदु कनौजिया
3-डॉ दिव्या पाल
उपस्थित छात्राओं की संख्या- लगभग 60
उपस्थित शिक्षिकाओं की संख्या- 20
इस अवसर पर छात्राओं ने अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया,प्रश्न उत्तर सत्र में अनेक प्रश्न पूछे,अनुभव साझा किए।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकायें - डॉ सुनीता सिंह, डॉ नीतू मिश्रा, डॉ रज़िया परवीन, डॉ इंदु कनौजिया डॉ दिव्या पाल तथा अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण जैसे - डॉ ॠचा दि्ववेदी (सीतापुर), डॉ कामना दीक्षित, डॉ यतीन्द्र झा भी उपस्थित रहे।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 28.05.2022 को पूर्व छात्रा संघ (नारी रत्नम) का आयोजन किया गया। इसमें 1983 बैच से लेकर 2021 बैच तक की पूर्व छात्राएं सम्मिलित हुई। सभी छात्राओं ने अपने पुराने संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा के आशीर्वचन से हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ अजिता सिंह (उप कुलसचिव, राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय) ने माता-पिता के सपनों को पूरा करने में महाविद्यालय के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। डॉ पूजा अग्रवाल (सहायक प्राध्यापिका, मानव शास्त्र विभाग) ने महाविद्यालय के अनुशासनात्मक परिवेश को याद किया और आज उनके जीवन में उसके महत्व को उल्लेखित किया। मिथिलेश जी ने पूर्व छात्रा संघ के इस प्रयास की सराहना की। पूर्व छात्रा पूनम ने अपने स्टार्टअप की जानकारी दी और महाविद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा उनमें आत्मविश्वास जागृत करने के लिए महाविद्यालय परिवार का हृदय से धन्यवाद किया। कुसुम, जो एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र की संवाददाता है, उन्होंने महाविद्यालय को उनके व्यक्तित्व निर्माण का उत्तरदायी बताते हुए अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। एन सी सी अधिकारी कैप्टन डाॅ0 रजिया परवीन, डॉ रश्मि मिश्रा एवं श्रीमती शशि वर्मा, ये सभी महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं होने के साथ ही इस समय महाविद्यालय के विभिन्न संकायों में शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए वर्तमान महाविद्यालयीय परिवेश में हुए अनेक सकारात्मक परिवर्तनों से सभी को अवगत कराया, और इस बात के लिए अपनी खुशी ज्ञापित की कि जिस महाविद्यालय ने उन्हें योग्य बनाया वही महाविद्यालय उनकी कर्मभूमि बन गई । आज ही दिनांक 28.05.2022 को महाविद्यालय में छात्राओं के अभिभावकों को जागरूक करने एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु ’’अभिभावक शिक्षक सम्मेलन’’ का भी आयोजन किया गया जिसमें अनेक अभिभावक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अनेक अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किये जिनमें अभिभावक दिनेश कुमार मौर्या ने महाविद्यालय के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होता रहें और हमारे बच्चे बहुत अनुशासित और शिक्षकों के साथ रह कर खुशी का अनुभव करते रहें। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व छात्रा संघ 'नारी रत्नम'/अभिभावक शिक्षक सम्मेलन समिति की सदस्य डॉ विभा अग्निहोत्री,डाॅ रुचि सक्सेना, डॉ रजिया परवीन, डॉ सबाहत शमीम, डॉ शीमा अब्बास, डॉ रश्मि मिश्रा एवं श्रीमती शशि वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 24 मई 2022 को जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2022 व्हेन इट फाॅल्स व्हेयर इट फाॅल्स के तहत वाटर कंजर्वेशन एंड रेन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एवं मुख्य वक्ता का स्वागत प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री संजय गोपाल भरतरिया, रीजनल डायरेक्टर , सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, नॉर्दन रीजन , लखनऊ द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा भारत में जल का कितना प्रयोग कर रहे हैं , किन जगहों पर ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं, वाॅटर बेड की स्थिति क्या है, पर विस्तारपूर्वक बताया गया । जल का ज्यादा प्रयोग घरेलू, सिंचाई एवम औद्योगिक इकाइयों में होता है। यह जल शक्ति अभियान का तीसरा चरण है जिसमें पांच विषयों वाटर कंजर्वेशन, परंपरागत जल निकायों का पुनरुद्धार , वाटरशेड डेवलपमेंट, रियूज बोरबेल, वनीकरण पर बल दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में केवल 3% पानी पीने योग्य है एवं पीने योग्य पानी का 68% ग्लेशियर के रूप मे एवं 30% ग्राउंडवाटर के रूप में है। ग्रीन रोवोल्यूशन आने के बाद जल की समस्या ज्यादा विकट हो गई है। भारतीय जनसंख्या विश्व का 18% है जबकि विश्व का केवल 4% वाटर बॉडीज भारत में है । हम जल का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं । बोरबेल के कारण ग्राउंड वॉटर का लेवल लगातार नीचे गिरता जा रहा हैं। बुंदेलखंड के एरिया में हार्ड रॉक ज्यादा पाया जाता है इसीलिए जल की समस्या ज्यादा विकट है। लखनऊ के शहरी क्षेत्र में मानसून के बाद भी जल की समस्या है क्योंकि हर जगह इमारतों आदि को बना दिया है, जिस कारण बारिश के पानी को इकट्ठा नहीं कर पा रहे है। रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जिसमे रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सरफेस रेनवेटर हार्वेस्टिंग के द्वारा जल को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। नदी जोड़ो परियोजना पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डा अन्तिमा चौधरी ने किया।कार्यक्रम में रेड रिबन कमिटी के सभी सदस्य डॉ. रजिया परवीन, डॉ. ममता डोगरा, डॉ इंदु कनौजिया ,डॉ. दिव्या पाल डॉ. रश्मि मिश्रा, शशि वर्मा एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।छात्राओं ने अपने प्रश्न पूछे और सभी की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही ।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 22 मई, 2022 को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एन सी सी एवं एन एस एस के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में यातायात एवं सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री जमशेद आलम सिद्दकी, रिटायर्ड एडीशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा सड़क सुरक्षा के नियम एवं सड़क दुर्घटना के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि अधिकतर दुर्घटनायें मनुष्यों की लापरवाही के कारण घटित होती हैं । हिट एंड रन केस में सोलेशियम फंड से जिला स्तर पर एक लाख रुपए तक क्षतिपूर्ति का प्रावधान है। लायबिलिटी विदाउट फाॅल्ट केस में घायल को बीस हजार एवं मृत्यु हो जाने पर उसके परिजनों को एक लाख रुपए मिलने का प्रावधान है। दुर्घटना के पश्चात गोल्डन आवर्स में घायल को अस्पताल पहुंचाने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 1989 मे यह निर्णय दिया था कि घायल का इलाज पुलिस आदि की कार्रवाई से विलम्ब न करके डॉक्टर द्वारा सर्वप्रथम किया जायेगा। उन्होने दुर्घटनाओं की दर कम करने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि ऐसी पालिसी बनाई जानी चाहिए जिसमें यातायात, जल-कल , शहरी विकास, पुलिस, नगर निगम, पी डब्ल्यू डी आदि सभी विभागों की समेकित भूमिका हो। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने अतिथि महोदय का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया और प्राप्त प्रशिक्षण एवं जानकारी को अन्य लोगों से भी साझा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैप्टन डाॅ रजिया परवीन ने उपस्थित सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन एन एस एस अधिकारी डाॅ दिव्या पाल ने किया । एन एस एस अधिकारी डाॅ इंदु कनौजिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया । इस अवसर पर डाॅ अन्तिमा चौधरी भी उपस्थित रही। छात्राओं ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा दिखाई और सभी की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही ।

प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में मिशन शक्ति कार्यक्रम चरण 4 के तत्वाधान मे आज दिनांक 12 मई 2022 समय 12.30, कक्ष संख्या 19 मे छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया गया,जिसके तहत कैसरबाग कोतवाली से एस.आई.मोहम्मद तौहीद के नेतृत्व मे महिला सुरक्षा दल के सदस्यों ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रमुख बिंदुओं -नारी सम्मान, नारी सुरक्षा एवं नारी स्वावलंबन पर विस्तृत जानकारी दी इस दौरान वूमेन हेल्पडेस्क एवं वूमेन हेल्प लाइन नंबर से छात्राओं को अवगत कराया गया।उन्होंने छात्राओं को निर्भीक होकर अपने प्रति हो रहे दुर्व्यवहार का खुलकर विरोध करने हेतु पुलिस की सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।उक्त कार्यक्रम मे लगभग 80 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभाग किया जिसमे बी ए प्रथम वर्ष की सामिया शाकिर और बी ए तृतीय वर्ष की खुशी श्रीवास्तव ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित अपने प्रश्न उठाए। मिशन शक्ति टीम की सदस्य डा नीतू मिश्रा ने पूरे कार्यक्रम को समन्वित किया। कार्यक्रम का समापन डा अपर्णा सेंगर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन मिशन शक्ति टीम की समन्वयक डॉ सुनीता कुमार द्वारा किया गया।

आज दिनांक - 09/05/2022 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ, नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासेज के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए 20 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बी ए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की 65 छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्राचार्या प्रो.सपना वर्मा ने छात्राओं को आत्मविश्वासी एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए योग्यता-विकास करने पर बल डालते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षक श्रीमती अश्मीत कौर ने नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासेज की प्रतिनिधि के तौर पर छात्राओं को प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया। आज प्रशिक्षण का प्रथम दिवस था । प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन डाॅ सत्या मिश्रा तथा डॉ ममता डोगरा द्वारा किया गया।

आज दिनांक 4 मई 2022 यानी माह के प्रथम बुधवार को साइबर सुरक्षा और जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निम्नांकित छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया - निशी अवस्थी, जाह्नवी, अंशिका विश्वकर्मा, अंजली वर्मा, सामिया शाकिर (सभी बी ए प्रथम वर्ष सेकंड सेमेस्टर), पूजा कनौजिया, प्रांजलि गौतम, स्नेह दीक्षित (सभी बी ए द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर ), निखत जेहरा, दीपशिखा, शीबू यादव, नीलोफर (सभी बी ए तृतीय वर्ष छठा सेमेस्टर)। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा द्वारा छात्राओं को आशीर्वचन से हुआ। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाए गए स्लोगन और पोस्टर का अवलोकन किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ वंदना उप्रेती ने कार्यक्रम का संचालन एवं डॉ सुमन मिश्रा ने प्रतियोगिता का समापन और सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ रजिया परवीन, डॉ इंदु कनौजिया , डॉ दिव्या पाल, महाविद्यालय की शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। डॉ ममता डोगरा का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र साइबर डाटा की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत हुए और उनमें जागरूकता उत्पन्न हुई। कुमारी राधिका वर्मा और कुमारी सामिया शाकिर ने छात्रों की तरफ से साइबर सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए।

सहर्ष अवगत कराना है कि समाजशास्त्र विभाग, नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 01/05/2022, दिन रविवार को "अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस" के अवसर पर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक था "श्रम एवं मानव विकास" इस व्याख्यान के प्रमुख वक्ता थे - प्रो. राजेश मिश्रा (प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ)।इस अवसर पर प्राचार्या प्रो . सपना वर्मा ने सूचनापरक अभिभाषण एवं उपस्थिति द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में न केवल नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राध्यापिकायें उपस्थित रहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों के प्रवक्तागण भी उपस्थित रहे। समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं की पूर्ण और सक्रिय सहभागिता रही।बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा तस्बिहा हाशमी ने वक्ता का औपचारिक स्वागत किया।बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा कनौजिया ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया।बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी श्रीवास्तव ने प्रो . राजेश मिश्रा पर केंद्रित एक वीडियो क्लिप बनाई व प्रदर्शित की।बड़े पैमाने पर, उत्साहपूर्वक छात्राएं उपस्थित रहीं। समाजशास्त्र विभाग की तीनों प्राध्यापिकाओं - डॉ सुनीता कुमार, डॉ सत्या मिश्रा तथा डॉ अपर्णा सेंगर के कुशल नेतृत्व,समन्वयन एवं संचालन में सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

दिनांक 21/04/ 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति 4.0 कार्यक्रम का आयोजन नारी शिक्षा निकेतन स्नाकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे उन्होंने छात्राओं को अपनी आवाज को सशक्त बनाने और अपने तथा दूसरों के प्रति हो रहे हिंसा के खिलाफ बोलने के लिए प्रेरित किया। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता कुमार ने *सिविल सोसाइटी के उद्देश्य , स्वरूप एवम महत्त्व * के विषय पर छात्राओं से विस्तार से चर्चा की एवम उन्हे सिविल सोसाइटी से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया। एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रजिया परवीन डॉ.अपर्णा सेंगर, डॉ. नीतू मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदु कनौजिया ,दिव्या पाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे |

Smartphones/Tablets Distribution Event

साइबर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मानव शास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं के सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) सपना वर्मा के द्वारा किया गया। प्राचार्या ने छात्राओं को साइबर अपराध व विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में कला विभाग की आयुशी गुप्ता, तनु अवस्थी विज्ञान विभाग की तालिया हाशमी, वाणिज्य विभाग की पूजा वर्मा, आन्या इत्यादि छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ सेमिनार में अपने प्रपत्र व कविताएं प्रस्तुत की जो कि अत्यंत सार गर्भित थी। इन प्रपत्रों में छात्राओं ने साइबर अपराध होने के पश्चात किस प्रकार की क़ानूनी सहायता ली जा सकती है, इस संबंध में भी बताया । कार्यक्रम में एन0सी0सी0 की कार्यक्रम अधिकारी कैप्टन डॉ. रजिया परवीन एवं एन0एस0एस0 की डॉ. इंदु कनौजिया एवं सुश्री दिव्या पाल के साथ डॉ. वंदना उप्रेती ,डॉ.मंजरी खन्ना, डॉ. रुचि सक्सेना ,डॉ सत्या मिश्रा इत्यादि षिक्षिकाएं उपस्थित थी। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विभा अग्निहोत्री एवं डॉ. रश्मि मिश्रा के द्वारा किया गया । डॉ. विभा अग्निहोत्री ने छात्राओं को साइबर अपराध के रोकथाम से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 रूचि सक्सेना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

The staff and students of Nari Shiksha Niketan P.G college celebrated the World Wildlife Day under the aegis of the Eco-Club today. An awareness programme on "Safeguarding Key Species for Eco-System Restoration" was organized by Dr Seema Singh, Associate Professor department of Zoology and Dr Ruchi Saxena, Associate Professor department of Chemistry. A still photography competition was held on the wild birds and animals in their habitats followed by a screening of the film released by the United Nations for the restoration of the flora for the survival of life on earth. As many as 40 pictures were received from BSc Semester 1 and 3 for the competition. The Principal Prof. Sapna Verma graced the occasion, adjudged the winners for the competition and encouraged students for restoration of our eco-system by plantation drives and stopping the use of polythene. Dr Seema Singh emphasized on preserving the habitat by adopting simple measures in daily life by decreasing waste individually by stopping the use of polythene by using cloth and paper bags, increasing carbon sinks by planting trees, decreasing the use of paper by using e-books and by adopting wild animals in zoos for conservation. An initiative has been made by Dr Ruchi Saxena by issuing e-certificates to all the participants. The photograph of Swati Verma (BSc sem-3 was adjudged best picture, Sheetal's (BSc sem-3)picture was awarded the 2nd prize, Supriya Singh(BSc sem-1) was 3rd and the Consolation prize was won jointly by Nitya Gupta(BSc sem-3) and Sonali Rathore(BSc sem-1).

College Activities